[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

जमुई: शिक्षाविदों ने नव नियुक्त DDC सुभाष चंद्र मण्डल से की शिष्टाचार मुलाकात

जमुई: शिक्षाविदों ने नव नियुक्त DDC सुभाष चंद्र मण्डल से की शिष्टाचार मुलाकात।

 की स्वर्णिम कार्यकाल की कामना की।

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निर्देशक मनोज सिन्हा, एवम् मनीदीप के युवा निर्देशक अभिषेक ने गुलदस्ता देकर DDC श्री मण्डल का किया अभिवादन।

*********************

नव पदस्थ उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल से जमुई के शिक्षाविदों और प्रबुद्धजनों ने शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके स्वर्णिम कार्यकाल की कामना की।

    डीडीसी ने भी आगंतुकों के प्रति स्नेह का प्रदर्शन करते हुए कहा कि जमुई का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यहां के लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।

        उधर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि कई माह बाद जमुई को पूर्णकालिक डीडीसी मिला है। नव पदस्थ उप विकास आयुक्त अनुभवी के साथ सूझ-बुझ वाले पदाधिकारी हैं। इनके कार्य से जिला विकास की नई कहानी लिखेगी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक ने नव पदस्थ डीडीसी का सम्मान करते हुए कहा कि वे पूर्व से यहां एडीएम का पद संभाल रहे हैं , इसके चलते वे जमुई जिला के कण- कण से अवगत हैं।

इन्हें प्रशासन का लंबा अनुभव है , जिसका सीधा लाभ जिला को मिलेगा। उन्होंने श्री मंडल को सुयोग्य अधिकारी की संज्ञा दी।

       राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार समेत कई शुभचिंतकों ने भी नव पदस्थ डीडीसी से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Check Also
Close