
अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के प्रवक्ता काशी (यूपी) दिव्यांश पहुंचे अफ्रीका के युगांडा, देंगे गीता पर प्रवचन
खगड़िया में डाली गई अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केंद्र की नींव, विदेशों में गूंजना शुरु – डॉ अरविन्द वर्मा, संस्थापक
रिपोर्ट इंदु प्रभा
खगड़िया। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा के अनुसार खगड़िया में स्थापित इस केन्द्र के प्रवक्ता काशी (यूपी) के पंडित दिव्यांश गीता पर प्रवचन करने विदेश यात्रा पर अफ्रीका देश के युगांडा पहुंचे जहां धर्मावलंबियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
अभी पंडित दिव्यांश युगांडा के कंपाला शहर में हैं। युगांडा की राजधानी है कंपाला शहर। विदेशों में आध्यात्म का प्रचार प्रसार करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो निरंतर जारी रहेगा।
आगे डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा पंडित दिव्यांश अच्छे कथाकार के साथ साथ ज्योतिष के भी ज्ञाता हैं। कई बार खगड़िया आकर अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र में लोगों को आध्यात्म और ज्योतिष का ज्ञान बांट चुके हैं।

अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा ने केन्द्र से जुड़े अन्य सदस्यों को भी निर्देश दिया है कि अपना अपना पासपोर्ट यथाशीघ्र बनवा लें ताकि कब किन्हें किस देश से बुलावा आ जायेगा कहना कठिन है।
सनद रहे, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र से जुड़े सदस्यों में प्रमुख हैं विंध्याचल (यूपी) के गुरु अलख, अयोध्या (यूपी) के पंडित राजकुमार शास्त्री, काशी (यूपी) के पंडित डॉ सुबोध मिश्रा, झारखंड के पंडित मुकेश मिश्रा, दिल्ली के पंडित आचार्य राम जी मिश्रा आदि।




















