[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
औरंगाबादबिहारराज्य

अपने होनहार बच्चों के लिए कार्य योजना तैयार करे मग धर्म संसद: गिरीन्द्र मोहन मिश्र

अपने होनहार बच्चों के लिए कार्य योजना तैयार करे मग धर्म संसद: गिरीन्द्र मोहन मिश्र

रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा 

औरंगाबाद (बिहार)। मग धर्म संसद के गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा है कि अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के होनहार बच्चों के लिए कार्य योजना बनाना अतिआवश्यक है. यह परीक्षाफल का माह है.

उम्मीद है कि अप्रैल माह के अंत या मई के मध्य तक भारत के प्रत्येक प्रांत के बोर्ड का और सीबीएससी का दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. आरम्भ बिहार से हो गया है जिसमें इंटरमीडिएट यानी बारहवीं का परीक्षाफल बीते कल दिनांक 25 मार्च को घोषित कर दिया गया है।

कल के घोषित परिणाम में संपूर्ण बिहार में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली मग सुता सुश्री अंतरा ख़ुशी को सम्मानित किया जाएगा।

इसके लिए उनके घर पर मग धर्म संसद के पदाधिकारी जायेंगे तथा उन्हें मग धर्म संसद सम्मान वस्त्र के साथ सम्मान रकम प्रदान करेंगे।

विदित हो कि बिहार के औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के पवई ग्राम के अन्तर्गत सुंदरगंज निवासी श्री मनोज कुमार मिश्र की बेटी है सुश्री अंतरा ख़ुशी.

उनकी इस कामयाबी पर सम्पूर्ण शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज को नाज़ है.मग सुता सुश्री अंतरा खुशी की इस शानदार सफलता के लिए असकृत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना है।

गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा कि आगे और परिणाम का प्रतीक्षा है. ज्यों – ज्यों शानदार कामयाबी की जानकारी मिलते जाएगी फ़ेहरिस्त लंबा होते जाएगा. यथा संभव मग धर्म संसद कार्यारंभ करना चाहता है।

ज्यों – ज्यों सोच को कार्यरूप प्रदान किया जाएगा त्यों – त्यों लोगों का विश्वास जमता जाएगा. लेकिन इसके लिए मग धर्म संसद को एक ठोस कार्य योजना तैयार करना होगा।

इसी बीच बड़ोदरा, गुजरात से मग धर्म संसद के महिला विंग की अंकिता पाठक (रूपम पाठक) ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में संपूर्ण सूबे में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली सुश्री अंतरा ख़ुशी को सम्मान स्वरूप इक्कीस सौ रुपया का बधाई देने की घोषणा किया है. यह रकम मग धर्म संसद के द्वारा सम्मान के वक्त ही अलग से अदा किया जाएगा।

अंकिता पाठक ने कहा कि यह मात्र प्रोत्साहन राशि है. इस सम्मान से अन्य विद्यार्थी को भी प्रेरणा मिलेगा. इस बात की पुष्टि मग धर्म संसद के गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने किया है।

Check Also
Close