Friday 25/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
देश के प्रधानमंत्री ने दी बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगातसिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के भारत माला परियोजना का डीएम ने किया समीक्षाविवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलतापहलगाम आतंकी हमले पर लोगो ने की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग: आनंद चंद्रवंशी1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह: डॉ मनीष रंजनअरेराज अभिसरण कार्य योजना (BCAP) की बैठक सम्पन्नडॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान प्रचार रथ को मोतिहारी डीएम ने दिखाई हरी झंडीडबल इंजन की सरकार में सामंती – सांप्रदायिक अपराधियों का मनोबल बढ़ा है:- कॉ.अवधेश यादवस्कार्पियो एवं बाइक के बीच टक्कर में तीन लोग की हो गई मौतHPCL चंपारण LPG बॉटलिंग प्लांट, सुगौली में एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

बिहार के लोगों ने यदि मौका दिया तो उद्योग की बिहार में वर्षा होगी:- बृजमोहन श्रीवास्तव 

बिहार के लोगों ने यदि मौका दिया तो उद्योग की बिहार में वर्षा होगी:- बृजमोहन श्रीवास्तव

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास ) शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिनारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दावथ खेल के मैदान में कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार के लोग यदि महाराष्ट्र से वापस आ जाए तो महाराष्ट्र की आधे उद्योग बंद पड़ जाएंगे।

उक्त बातें दिनारा विधानसभा के परिपेक्ष में उपस्थित लोगों के बीच कहा। मालूम हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पूर्व अपने उम्मीदवार के लिए समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें स्थानीय उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह के उम्मीदवारी पर सहमति जताई गई। कार्यक्रम के मौके पर कई लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से पार्टी महासचिव को अवगत कराया।

इस आशय से कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनडीए का एक हिस्सा है, जिस कारण उनकी समस्याओं पर तुरंत विचार हो सकता है। इस परिपेक्ष्य में दावथ प्रखंड के बोदाढी गांव के ठोरा नदी फाल के पास के रास्ते का मुद्दा उठाया तो सभा समापन के बाद पार्टी पदाधिकारी ने तुरंत स्थल का मुआयना करने के लिए ग्रामीणों के साथ वहां कुच कर दिया।

सभा स्थल से राष्ट्रीय सचिव सह पर्यवेक्षक सच्चिदानंद सिंह ने भी कहा कि हम समस्याओं का हल नहीं ढूंढेंगे बल्कि समस्याएं ही नहीं रहने देंगे।

वहीं प्रदेश संयोजक सूर्यकांत कुमार सिंह ने दावथ की खराब सड़क के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बातें कहीं।

प्रदेश महासचिव रंजन प्रियदर्शी ने भी मनोज कुमार सिंह को एक अच्छे उम्मीदवार के तौर पर सराहा तो वहीं प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता गुंजन सिंह ने भी दिनारा विधानसभा से उनकी उम्मीदवारी को शुभ संकेत माना।

प्रदेश महासचिव एम भारती ने भी पार्टी के विचारधाराओं से लोगों को परिचित कराया और कहा कि स्थानीय उम्मीदवार आपकी हर बातों को शीघ्रता से सुनेंगे ऐसे उम्मीदवार आप लोग जरूर समर्थन करें। वहीं आशुतोष सिंह ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार होने से हर काम आसानी से होगी।

मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य लोगों में पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय, नन्द बिहारी सिंह, रंजन सिंह, गुड्डू सिंह, अनिल गिरी, अवधेश राय, ज्वाला सिंह, गुड्डू कुमार सिंह मोहम्मद रिजवान अंसारी, जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह गांधी, शिव प्रसाद कुशवाहा ,रवि तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also
Close