Monday 12/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
भारत के सिंदूर खातिर प्रधानमंत्री ने आतंकवादी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्षबेल्ट्रॉन के कार्यकलापों से आख़िर क्यों नाराज़ हैं? बिहार के बेरोजगार परीक्षार्थीगण, उनकी व्यथा कथा सुन हो जायेंगे दंग एस एस बी ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तारपौने दो किलोमीटर लंबे सड़क को बौद बरवा के लोगों ने बनायाभारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांचप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागतबिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोज
खगड़ियाबिहारराज्य

संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

सुसज्जित रथ पर सवार हो संत देवरहा शिवनाथ दासजी महाराज करेंगे नगर भ्रमण 

बिहार के कई ज़िले से पहुंच रहे हैं भक्तजन, लगेगा जमावड़ा

रिपोर्ट एस के वर्मा 

खगड़िया। संत देवरहा शिवनाथ दासजी महाराज का आगमन हुआ। भक्तजनों ने बाबा का जोरदार स्वागत किया। मौके पर उपस्थित मीडिया से बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने कहा हर वर्ष खगड़िया में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है, भक्तों के कारण ही मुझे आरा से यहां आना पड़ता है।

खगड़िया के लोगों में वीर हनुमान के प्रति भक्ति भावना कर कूट कर भरी हुई है। आगे उन्होंने कहा हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के हर कष्ट दूर हो जाते हैं।

मान्यता है कि हनुमान जी को भगवान भोलेनाथ का ग्यारहवां अवतार माना गया है। हनुमान जी को कलयुग का देवता भी कहा जाता है।हनुमान जी को पवनपुत्र भी कहा जाता है।

हनुमान जी के कई नाम हैं, लेकिन उनका असली नाम अंजनीपुत्र माना जाता है। हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र ‘ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा’ है।

उन्होंने यह भी कहा जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्रीराम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, जय श्रीराम जय हनुमान। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर भव्य स्वागत करने वालों में प्रमुख हैं।

अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा, ध्रुव कुमार, प्रहलाद कुमार, सदानंद प्रसाद, ललित सिंह, प्रवीण कुमार, दिनेश प्रसाद, संजीव कुमार, मनोज यादव, लव कुमार, गौतम यादव, गुड़ूल कुमार, पप्पू कुमार, मनोज कुमार तथा देवेश ठाकुर आदि।

Check Also
Close