Wednesday 30/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
SSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्रा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

हौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांक

हौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांक

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी साइटेंफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रसिद्ध होम्योपैथि चिकित्सक डॉ शशांक भारद्वाज को डॉ उमंग खन्ना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साइनिंग ऑफ स्टार सम्मान से सम्मानित किया गया।

होमियोपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन के 270 वीं जयंती के अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम सह हेल्थ मिनिस्टर बृजेश पाठक के हाथों यह सम्मान डॉ शशांक भारद्वाज को मिला।

डॉ शशांक भारद्वाज के प्रतिभा, व्यक्तिव और ज्ञान के आधार पर कमिटि ने होमियो शक्ति 2025 के अवार्ड सरेमिनी में अलंकृत करने का किया है। इस सम्मान से मैनाटाड़ में खुशी की लहर है।

समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, ऐनुलहक अंसारी,जावेद अख्तर, अक्षय कुमार आनंद, मुखिया रामप्रवेश हाजरा,उप मुखिया धनंजय कुमार आदि ने डॉ शशांक भारद्वाज के उज्जवल भविष्य की कामना की है।साथ ही आशा व्यक्त किया कि डॉ शशांक भारद्वाज होमियोपैथी क्षेत्र से लोगों की सेवा आगे भी करते रहेंगे।

Check Also
Close