Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
औरंगाबादबिहारराज्य

अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयन

अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयन

रिपोर्ट मंटू कुमार 

औरंगाबाद:  अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चुनाव 2025 – 2028 तक के लिए बिहार के औरंगाबाद जिला में डा. अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन रविवार को संपन्न करायी गयी ।

इस चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुन: अशोक आजाद चुने गये साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री सीतल कुमार चुने गये।

राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह अपना चुनाव जित गयी, वही राष्ट्रीय महिला महामंत्री अधिवक्ता रेखा वर्मा निर्विरोध चुने गये, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कुमार चंद्रवंशी, बिहार प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ,बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष तुषार चंद्रवंशी,

बिहार प्रदेश युवा महामंत्री मंटू कुमार चंद्रवंशी, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला महामंत्री राज नारायण सिंह, युवा जिला अध्यक्ष रमेश कुमार, यूवा महामंत्री अंकित कुमार, औरंगाबाद महिला जिला अध्यक्ष नीलम कुमारी ,महिला महामंत्री श्रीमती प्रीति कुमारी को चुना गया ।

राष्ट्रीय समिति के साथ- साथ बिहार प्रदेश एवं औरंगाबाद जिला समिति का भी चुनाव कराया गया ।

चुनाव सुबह के 10 बजे से प्रारंभ कर दी गयी थी , चुनाव के लिये तीन बूथ बनायी गयी थी । चुनाव चालू होने से पूर्व दीप प्रज्वलित कर अपने आराध्य जरासंध महराज को पुस्पांजली अर्पित की गयी उसके उपरांत तीनो बूथो का फीताकाटकर चुनाव शुरू की गयी।

इस चुनाव मे झारखंड , बिहार , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बंगाल समेत अन्य कई प्रदेशो के लोग सामिल होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कियें।

Check Also
Close