
बाइक दुर्घटना में घायल शिक्षा सेवक बैंजामिन हेम्ब्रम की इलाज के दौरान मौत
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शिक्षा सेवकों ने प्रकट किया गहरी शौक संवैदना
चरका पत्थर थाना क्षेत्र के मरियम पहाड़ी गांव निवासी सह प्राथमिक विद्यालय नैनी पत्थर में कार्यरत शिक्षा सेवक बैंजामिन हेम्ब्रम की दो दिनों पुर्व बाइक दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
बैंजामिन हेम्ब्रम की असामयिक मौत से शिक्षा सेवकों में अपुरणीय छति हुई हे । उनकी मौत पर शिक्षा सेवकों ने गहरी शौक संवैदना व्यक्त की है ।
शिक्षा सेवक संघ जमुई के जिला अध्यक्ष प्रकाश दास ने बताया कि बैंजामिन हेम्ब्रम का स्नेह , भोलापन ओर फिकी मुस्कान हमारे दिलों में सदैव कायम रहेगा । उन्होंने बैंजामिन हेम्ब्रम की असामयिक मौत पर व्यक्तिगत ओर शिक्षा सेवक संघ के लिए अपुरणीय छति बताया ।
शिक्षा सेवकों में नीतेश्वर आजाद , चंद्रदेव मांझी , अलेक्स मरांडी , दरोगी मांझी , लुकस सोरेन , जोसेफ सोरेन, श्याम सुंदर चौधरी , विकास रविदास , सुमनलता मुर्मू , लता कुमारी , प्रमोद हांसदा , बिनोद रजक , बीजय रजक , सुमन कुमार दास , संजय रजक , संजय तुरी तथा पिंकु रजक आदि लोगों ने शौक संवैदना व्यक्त किया ।




















