
कलवार सेवक समाज ने फ़रकिया के लाल डॉ वीर प्रकाश जायसवाल को दिया बधाई एवं शुभकामनाएं
चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ वीर प्रकाश जायसवाल का योगदान महत्वपूर्ण – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
एम डी (पेडियाट्रिक्स) छात्र छात्राओं के थीसिस पर डॉ वीर प्रकाश जायसवाल ने किया हस्ताक्षर
रिपोर्ट इंदु प्रभा
खगड़िया। फरकिया के लाल रामपुर (गोगरी) निवासी डॉ वीर प्रकाश जायसवाल,जो इन दिनों पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में पेडियाट्रिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर पदासीन हैं।

इन्होंने आठ स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को एम डी (पेडियाट्रिक्स) डिग्री हेतु उनके थीसिस पर जांचोपरांत हस्ताक्षर किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही।
आगे डॉ वर्मा ने कहा डॉ वीर प्रकाश जायसवाल गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित भगवान उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा और पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पी एम सी एच), पटना से एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी।

डॉ अरविन्द वर्मा ने कलवार सेवक समाज की तरफ़ से चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोफेसर पद से छात्र छात्राओं का भविष्य संवारने वाले फ़रकिया के लाल डॉ वीर प्रकाश जायसवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ जायसवाल फ़रकिया क्षेत्र का मान राजधानी पटना में रह कर बढ़ा रहे हैं।
डॉ वर्मा ने यह भी कहा विगत अप्रैल माह में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मेडिकल कॉलेज के 56 वें स्थापना दिवस पर डॉ वीर प्रकाश जायसवाल को मोमेंटो और शॉल से सम्मानित भी किया था। चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ जायसवाल का योगदान काफ़ी महत्वपूर्ण रहा है।




















