[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
बिहारराज्यरोहतास

संस्कार और संस्कृति के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं: – जीयर स्वामी जी महाराज 

संस्कार और संस्कृति के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं: – जीयर स्वामी जी महाराज

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) चातुर्मास्य व्रत स्थल परमानपुर में भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्‍न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि वैसी शिक्षा जिसमें संस्कार संस्कृति सभ्यता नहीं है। उसका कोई विशेष महत्व नहीं है।

वर्तमान समय पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी ने कहा कि आज शिक्षा तो प्राप्त की जा रही है। लेकिन उस शिक्षा में बच्चों और बच्चियों को संस्कार संस्कृति के बारे में ज्ञान माता-पिता के द्वारा नहीं दी जा रही है।

आज के समय में लोग अपने बच्चों को एडवांस बना रहे हैं। एक उदाहरण देते हुए स्वामी जी ने कहा की आज की पीढ़ी फटे हुए जींस शर्ट टी-शर्ट पहन रहे हैं। जिसको अब एडवांस कहा जा रहा है।

आज के एडवांस युग में मानव से ज्यादा तो एडवांस पशु है। जो कपड़ा ही नहीं पहनते हैं। यह कैसी शिक्षा है, जो हमें अपने संस्कार संस्कृति मानवीय सिद्धांत से दूर कर रही है। हर एक माता-पिता को चाहिए अपने बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी डालें।

मानव जीवन में उच्च शिक्षा तो होना चाहिए। लेकिन उसके साथ-साथ माता-पिता, परिवार, समाज के सामने रहन-सहन कपड़ा भोजन व्यवहार और सामाजिक ज्ञान की भी शिक्षा होनी चाहिए।

Check Also
Close