[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
बिहारराज्यवैशाली

राजस्व महाअभियान आज 16 अगस्त से घर घर पहुंचकर सुलझेंगे जमीन विवाद

राजस्व महाअभियान आज 16 अगस्त से घर घर पहुंचकर सुलझेंगे जमीन विवाद

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट

वैशाली, जिल्ला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती व सिंह के ‌द्वारा आयोजित राजस्व महा अभियान के सफार संचालन हेतु वैशाली जिला के सभी प्रखंडी में संचालित राजस्व महाअभियान के तहत नगर पंचायत सागंज के वाई नंबर 14 का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही जिला व्हाधिकारी दकरा घर घर आकर जमाबंदी पंजी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

जिला पदाधिकारी ‌द्वारा धरधर जाकर खाता खेसरा, रकवा में सुधार, छूटी जमाबंदी को ऑनलाइन करना बंटवारा एवं उत्तराधिकार के बारे में आम जनता को विभिन्न फॉर्म के विवरण सहित विस्तार पूर्वक बताया गया।

ज्ञात हो कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजस्व कमी घरघर जाकर अभाबंदी से संबंधित आवेदन व दस्तावेज वितरित करेंगे।

अभियान के अंतर्गत डिजिटाइड ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉग्रेस में नाम, खाला, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) और लगान से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा।इतराजस्व कर्मियों से अपनी विवरणी प्राप्त कर सकेंगे और उसे आवश्यक प्रमाणी के साथ शिविरों में जमा करेंगे।

जिलाधिकारी दवारा बताया गया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्राप्त सभी आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके।

प्रत्येक शिविर में राजस्व कर्मियों की प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। 10 अगर से 20 सितंबर तक सभी अंधली में पंचाचार सरकार की या अन्य सरकारी शिरों में हस्कावार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर आवेदक अपने दस्तावेजकर सके।

प्रत्येक मौजा के लिए गठित दवि सदस्यीय दल आवेदन पर प्रतिवेदन और पंपलेट वितरित बने और बताया कि संयुक्त उमाबंदी को आपसी सहमति के आधार पर अलग अलग किया जाएगा, जिससे विवादों की सुलझना आसान होगा। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर अंचल स्तर पर कार्यान्वयन की रूपरेखा तय की गई है।

साथ ही कई जमीने अब भी मृत रैयती के नाम पर दर्ज है. जिससे कमान से विक्रय या बंटवारे में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अभियान के तहत रैपल की मूल्य के बाद उतराधिकारियों के नाम पर बंदी का नामांतरण किया जाएगा, ताकि भविष्य में भूमि विवादों की संभावना कम हो सके।

यह भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक हल्का में सात दिल्ली के अंधान पर दी तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएं सकि लोगों को आवेदन भरने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

अभियान से जुड़ी सभी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिल्ला पदाधिकारी वैशाली के दवारा निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अपर समाहती वैशाली, जिला राजस्व पदाधिकारी, हाजीपुर सह भूमि सुधार उप समाहती, हाजीपुर, अंचल अधिकारी हाजीपुर, राजस्व कर्मधारी व संबंधित हल्का कर्मचारी को क्रमवार राजस्व महाभियान संबंधित सभी पूर्व तैयारी व इसके सफल संचालन हेतु विस्तृत जानकारी ली गई।

साथ ही ससमय इसके सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया, उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कोही नाही इसका विशेष ध्यान रखा जाए, अंचल अधिकारी व पंचायत के कर्मचारी आदि का निर्वहन करेंगे।

निरीक्षण के कम में सभी उपरोक्त शिविरमहा अभियान में सम्मिलित होकर हर प्रतिशत दिए गए संबंधित पदाधिकारी के साथ साथ बड़ी संख्या में आमजन उपथर थे।

Check Also
Close