
पटना में नन्हें कदमों से स्पोर्ट क्लाइंबिंग का सुनहरा भविष्य
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल पर एक दिवसीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और छोटी उम्र में ही स्पोर्ट क्लाइंबिंग सीखने का उत्साह दिखाया।
कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल की इस रोमांचक विधा से परिचित कराना, आत्मविश्वास बढ़ाना और शारीरिक व मानसिक मजबूती विकसित करना था।
स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने इस अवसर पर कहा:

“इतनी छोटी उम्र के बच्चों को क्लाइंबिंग सीखते देखना बहुत उत्साहजनक है। यह संकेत है कि बिहार में स्पोर्ट क्लाइंबिंग का भविष्य बहुत मजबूत है। हमारा लक्ष्य है कि जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन तैयार किए जाएं।
कैंप को एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद का भी पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर ऐसे खेलों को बढ़ावा देना नई शिक्षा नीति 2020 और खेलो भारत नीति 2025 के अनुरूप है।
छोटे बच्चों की यह भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि बिहार में स्पोर्ट क्लाइंबिंग लगातार बढ़ रही है और नए मुकाम हासिल कर रही है।




















