
राजनीतिक उपेक्षा अब बर्दाश्त नही: वैश्य अति पिछड़ा समाज
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के द्वारा लगातार सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर बैठक क्रम जारी है इसी क्रम मे आज कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित रामदेव शाहु मैरेज हॉल मे बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रोo प्रेम कुमार कानू ने किया। मंच का संचालन राकेश रंजन शाह, ने किया।
मुख्य अतिथी वैश्य – अति पिछड़ा एकता मंच के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चन्द्रवंशी ,संरक्षक सिद्घनाथ प्रसाद गुप्ता, संयोजक कामेश्वर ठाकुर, पुर्व मुखिया अरविन्द निषाद, प्रभारी जय शाहू, डॉ मंटू गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की वैश्य- अति पिछड़ा समाज राजनीतिक रूप से उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं करेगा ।
आगे नेता गण ने कहा की समाज एकजुट हो जाए तो, 45 प्रतिशत आवादी है, इसी समाज के वोट के सहारे राजनीतिक दल राज्य सता मे आते है पर ईस समाज को श्रेय नही देते है लेकिन अब इस समाज के लोग राजनीतिक मे प्रखर नेतृत्व देने को तैयार है।
अरवल – कुर्था मे आजादी के बाद अब तक कोई विधानसभा का टिकट नही दिया है, अत: इस बार वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के बैनर तले दोनो विधानसभा में वैश्य- अति पिछड़ा समाज का योग्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में आयेगा। आगे कहा की राजनीतिक से ही वैश्य व अति पिछड़ा समाज सर्वांगीण विकास होगा।

जो -जो समाज राजनीतिक पर कब्जा जमाये है उसका विकास निश्चित हुआ है, इस लिये वैश्य – अति पिछड़ा का युवा वर्ग राजनीतिक में आगे आये। वैश्य – अति पिछड़ा राजनीतिक के वंचित समाज है जो वोट तो देते आया है पर विधानसभा में जिले से प्रतिनिधित्व करने का मौका कभी नहीं मिला है।
इस बैठक मे मुख्य रुप से सचिव विमल ठाकुर , अनिल कुमार गुप्ता, अमितेश कुमार मंटु, सुनील साव, नंदकिशोर आर्य, नगीना चन्द्रवंशी, उप मेयर कुर्था रवीन्द्र प्रसाद, उदय किशोर प्रसाद, अनिल स्वर्णकार, उमाशंकर चन्द्रवंशी, देवेन्द्र ठाकुर, सुरेश साव, उमेश ठाकुर, पंकज कुमार, संतोष गुप्पा, श्रावण ठाकुर, मुकेश केशरी, शिवशंकर साव, अंगद कुमार, सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे |




















