[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
अरवलबिहारराज्य

कुर्था विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बना ऐतिहासिक, उमड़ी अभूतपूर्व भीड़

कुर्था विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बना ऐतिहासिक, उमड़ी अभूतपूर्व भीड़

2025 में फिर से नीतीश, 2025 में 225 सीटों का संकल्प दोहराया।

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

23 सितंबर 2025 को कुर्था विधानसभा अंतर्गत किंजर हाई स्कूल के विशाल मैदान में कुर्था विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

यह सम्मेलन एनडीए गठबंधन के पाँचों दलों—जदयू, भाजपा, लोजपा (रामविलास), हम पार्टी और रालोमा—की एकजुटता और कार्यकर्ताओं की अभूतपूर्व भागीदारी के कारण ऐतिहासिक बन गया। सम्मेलन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि एनडीए गठबंधन में सभी दल एकजुट हैं और विकास एवं स्थिरता के संकल्प में किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र तिवारी (भाजपा, जिला अध्यक्ष) ने की, जबकि मंच संचालन मिथिलेश कुमार यादव (जदयू, जिला अध्यक्ष) ने अनुशासित और शालीन ढंग से किया।

दीप प्रज्वलन से सम्मेलन की शुरुआत हुई और पूरा मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा। अतिथियों का भव्य स्वागत अंगवस्त्र, फूल माला, बुके और मोमेंटो देकर किया गया।

मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि: माननीय श्रवण कुमार (बिहार सरकार, वरिष्ठ मंत्री), माननीय केदार प्रसाद गुप्ता (बिहार सरकार, मंत्री), माननीय लवली आनंद (शिवहर लोकसभा, सांसद), माननीय वीरेन्द्र कुमार सिंह (वजीरगंज विधानसभा, विधायक), भुनेश्वर पाठक (लोजपा, प्रदेश उपाध्यक्ष), डॉ. शशि कुमार (हम पार्टी, राष्ट्रीय सचिव), भीम सिंह (हम पार्टी, प्रदेश प्रवक्ता), प्रभात रंजन उर्फ दीपक शर्मा (जदयू, जिला संगठन प्रभारी), शत्रुघ्न पासवान (जदयू, प्रदेश सचिव सह कुर्था विधानसभा प्रभारी), जितेंद्र पटेल (जदयू, प्रदेश सचिव), सत्येंद्र कुशवाहा (जदयू, प्रदेश सचिव), मंजू कुशवाहा (जदयू, प्रदेश सचिव), रिंकू कुशवाहा (जदयू, नेत्री), राहुल वत्स (जदयू, अरवल विधानसभा प्रभारी), संजीव शर्मा (भाजपा, जिला महामंत्री), सत्येंद्र रंजन (लोजपा, जिला अध्यक्ष), सुनील शर्मा (हम पार्टी, जिला अध्यक्ष), रविंद्र राम (रालोमा, जिला अध्यक्ष), पप्पू वर्मा (रालोमा, प्रदेश सचिव) सहित मंच पर सभी दलों की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि यह सम्मेलन किसी एक दल का नहीं, बल्कि एनडीए गठबंधन के सभी दलों और उनके कार्यकर्ताओं की संयुक्त मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

मंच के बाद पूरा मैदान सभी स्तरों के कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा। प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के पदाधिकारी मैदान में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सभा को ऐतिहासिक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने 2005 से पहले बिहार की भयावह स्थिति याद दिलाई। उन्होंने कहा कि उस समय राज्य हत्या, अपहरण, जातीय हिंसा और साम्प्रदायिक दंगों का गढ़ बन चुका था। शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थीं।

वक्ताओं ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जीवन में कलम से दूर रहा, जिसने नवमी तक की पढ़ाई पूरी नहीं की, वह अब कलम बाँटकर जनता को भ्रमित कर रहा है।

यह केवल नकल है, नीतीश कुमार जी के विजन की चोरी है। बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त शिक्षा एवं कलम बांटा है, तलवार नहीं’ के सिद्धांत पर शिक्षा और विकास में क्रांति लाया है।

उनके नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर मिले और मैट्रिक तक पहुँचने वाले विद्यार्थियों ने इसका लाभ उठाया। विपक्ष का कलम बाँटना सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश है।

वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन का लक्ष्य 2025 विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाना है ताकि बिहार का विकास जारी रह सके।

किंजर हाई स्कूल का मैदान हजारों कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने न केवल एकजुटता का परिचय दिया बल्कि यह संदेश भी दिया कि किसी भी कीमत पर बिहार को 2005 से पहले के अराजक दौर में लौटने नहीं दिया जाएगा।

सम्मेलन के अंत में सत्येंद्र रंजन (लोजपा, जिला अध्यक्ष) ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन कार्यकर्ताओं की मेहनत, लगन और परिश्रम का परिणाम है। सभी दलों ने मिलकर 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत का संकल्प दोहराया।

चांद मलिक

जदयू जिला प्रवक्ता, अरवल

Check Also
Close