[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
जमुईबिहारराज्य

प्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरण

प्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरण

जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

कड़कड़ाती ठंड में जागी इंसानियत , रात भर ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा रहा सेवा अभियान

जब शहर सोया था , तब सेवा जाग रही थी – कंबल वितरण बना मानवीय भरोसे की मिसाल

ठंड की सबसे कठिन रातों में भी नहीं रुकी सेवा , इंसानियत ने पहनी गर्माहट

13 वर्षों की संवेदनशील सेवा परंपरा , अलग तरीके से पहुँची मदद ज़रूरतमंदों तक

अंधेरी रात , ठंडी सड़कें और उजली मानवता – कंबल वितरण ने छोड़ी गहरी छाप

 कड़कड़ाती ठंड में मानवता की मिसाल बना कंबल वितरण अभियान

प्रबोध जन सेवा संस्थान द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रिकालीन सेवा

जमुई: कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए प्रबोध जन सेवा संस्थान , मानव रक्षक रक्तदाता परिवार , मेडिको मित्र एवं फ्री लीगल एड की जमुई इकाई द्वारा 14 दिसंबर 2025 रविवार की रात्रि को जिले में व्यापक स्तर पर कंबल वितरण अभियान संचालित किया गया ।

यह सेवा अभियान संध्या 6:30 बजे जमुई के सोनो चौक से आरंभ होकर झाझा स्टेशन सहित झाझा प्रखंड के कई क्षेत्रों , मल्लेपुर स्टेशन , गिद्धौर के विभिन्न इलाकों तथा जमुई शहर के अनेक हिस्सों में रात्रि के समय जरूरतमंदों , असहाय एवं खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को कंबल वितरित किए गए । रात्रिकालीन वितरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक सीधे और सम्मानजनक तरीके से पहुंचे ।

संस्थान के जमुई जिला सचिव श्री विनोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि ठंड के मौसम में रात का समय सबसे अधिक कठिन होता है । ऐसे में रात्रिकालीन कंबल वितरण वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुँचने का सबसे प्रभावी माध्यम है ।

संस्थान आगे भी इस तरह के सेवा अभियानों को निरंतर जारी रखेगा । सेवा अभियान के संचालन की जिम्मेदारी संस्थान के अहम सहयोगी श्री रौशन सिंह द्वारा निभाई गई एवं उनके समन्वय से कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता व संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने कहा कि प्रबोध जन सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं बल्कि सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों के जीवन में भरोसा और सम्मान बनाए रखना है ।

ठंड जैसी परिस्थितियों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही हमारी प्राथमिकता है , साथ ही संस्थान से जुड़े सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ सहयोगी व रीढ़ सुदर्शन सिंह के इस कार्यक्रम मे मार्गदर्शन हेतु उनके प्रति सम्मान एवं सद्भावना व्यक्त करता है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान से जुड़े हरेराम सिंह , अनुराग सिंह , सौरभ मिश्रा , जैकी कुमार , अंकुर कुमार सिन्हा , उमेश मंडल , मंटू राज , प्रशांत सिंह , राकेश कुमार , रतन सिंह , मिथलेश कुमार , राजेश यादव , शिवजीत सिंह , सिंटू कुमार , सम्राठ कुमार , सचिन कुमार , सुमन सिंह तथा पप्पू सिंह सहित अन्य सहयोगियों एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

सभी ने रात्रिकालीन सेवा के दौरान समर्पण , अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ अपनी भूमिका निभाई ।

प्रबोध जन सेवा संस्थान ने सभी सहयोगियों , स्वयंसेवकों एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी जिले के अन्य क्षेत्रों में कंबल वितरण अभियान जारी रहेगा ।

Check Also
Close