Friday 13/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनभुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौतलोगो में शिक्षा का संचार ही उनकी वास्तविक आजादी है:- डीएसपी कंचन राजमाले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –मालेअ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजितमंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानितआगामी पर्व त्यौहार के लिए रेलवे ने कसी कमर, यात्रियों को पूजा में घर आने के लिए चलेगी कई रेलगाड़ीबिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी जग नारायण+2 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेल कूद में विद्यालय का नाम किया रौशन
पुरस्कार

सामाग्री में कमी को लेकर सेविकाओं ने किया हंगामा

सामाग्री में कमी को लेकर सेविकाओं ने किया हंगामा

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर

समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शनिवार को सामाग्री कम दिए जाने को लेकर सेविकाओं ने हंगामा कर दिया। साथ हीं विभाग द्वारा भेजी गई सूची के मुताबिक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग तेज कर दी तो कार्यालय में उथल-पुथल मच गई। हालांकि, कार्यालय में मौजूद कार्यपालक सहायक हसीउल्लाह खान व अन्य ने तर्क देकर समझाते-बुझाते हुए मामले को शांत करवाया गया। मगर, सूची सार्वजनिक किए बिना गुणवत्ता विहीन और कम सामग्री दिए जाने का सवाल सेविकाओं द्वारा परिसर में सरेआम रहा। कार्रवाई की रडार में आने के भय से नाम नहीं छापने की शर्त पर सेविकाओं ने बताया कि उन्हें क्षतिग्रस्त पंजी दी जा रही थी। जिसकी संख्या भी कम है। बताया कि विभाग द्वारा सेविकाओं के लिए क्रय पंजी, सेविका/सहायिका उपस्थिति पंजी, टीएचआर पंजी, गोदभराई, अन्नप्राशन, निरीक्षण पंजी, अवकाश पंजी, चॉक, स्लेट की कम संख्या आदि को भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पूछे जाने पर सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि मीनी आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए सामग्री की संख्या कम बताया जा रहा है। इसके अलावा सभी केन्द्रों के लिए सूची के मुताबिक सामाग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इधर, बिहार राज्य आंगनवाड़ी संघर्ष समिति की नेत्री विनीता कुमारी ने बताया कि सेविकाओं के लिए सरकार द्वारा आपूर्ती कराई जा रही सामाग्रियों की सूची सार्वजनिक नहीं किया जाना गोलमाल का प्रतीक है। अगर, सीडीपीओ द्वारा इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो संघ आंदोलन करने पर उतारु होगा।

Check Also
Close