Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
पुरस्कार

सामाग्री में कमी को लेकर सेविकाओं ने किया हंगामा

सामाग्री में कमी को लेकर सेविकाओं ने किया हंगामा

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर

समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शनिवार को सामाग्री कम दिए जाने को लेकर सेविकाओं ने हंगामा कर दिया। साथ हीं विभाग द्वारा भेजी गई सूची के मुताबिक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग तेज कर दी तो कार्यालय में उथल-पुथल मच गई। हालांकि, कार्यालय में मौजूद कार्यपालक सहायक हसीउल्लाह खान व अन्य ने तर्क देकर समझाते-बुझाते हुए मामले को शांत करवाया गया। मगर, सूची सार्वजनिक किए बिना गुणवत्ता विहीन और कम सामग्री दिए जाने का सवाल सेविकाओं द्वारा परिसर में सरेआम रहा। कार्रवाई की रडार में आने के भय से नाम नहीं छापने की शर्त पर सेविकाओं ने बताया कि उन्हें क्षतिग्रस्त पंजी दी जा रही थी। जिसकी संख्या भी कम है। बताया कि विभाग द्वारा सेविकाओं के लिए क्रय पंजी, सेविका/सहायिका उपस्थिति पंजी, टीएचआर पंजी, गोदभराई, अन्नप्राशन, निरीक्षण पंजी, अवकाश पंजी, चॉक, स्लेट की कम संख्या आदि को भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पूछे जाने पर सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि मीनी आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए सामग्री की संख्या कम बताया जा रहा है। इसके अलावा सभी केन्द्रों के लिए सूची के मुताबिक सामाग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इधर, बिहार राज्य आंगनवाड़ी संघर्ष समिति की नेत्री विनीता कुमारी ने बताया कि सेविकाओं के लिए सरकार द्वारा आपूर्ती कराई जा रही सामाग्रियों की सूची सार्वजनिक नहीं किया जाना गोलमाल का प्रतीक है। अगर, सीडीपीओ द्वारा इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो संघ आंदोलन करने पर उतारु होगा।

Check Also
Close