Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
अरवलपुरस्कारबिहारराज्य

हनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोह

हनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोह

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल: सालेपुर ग्राम में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा आयोजित किया गया उसके उपरांत गरीबों के बीच में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजनकर्ता साकेत बिहारी चंद्रवंशी से कहा कि प्रतिवर्ष हम गरीबों को वस्त्र का वितरण करते हैं जिससे आत्म संतुष्टि मिलती है।

इस मौके पर पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से ने कहा कि वस्त्र वितरण का कार्यक्रम गरीबों के लिए लाभदायक है और कार्यक्रम आयोजनकर्ता के लिए पुण्य दायक । हर सामाजिक कार्यकर्ताओं की चाहिए कि गरीबों का चिंता करना चाहिए।

इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ प्रमोद चंद्रवंशी जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आत्म संतुष्टि मिलता है हम सब गरीबों के हर सुख सुविधा के चिंता करना चाहिए साथ में गरीबों को प्रेरित भी करना चाहिए कि अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करें।

इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि साकेत बिहारी एक उत्तम समाज सेवी है।

इन्होंने जहां भगवान हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा करवाया है वहीं गरीब के बीच में वस्त्र वितरण करके समाजिक दायित्व भी निर्वाहन किए हैं।

इस मौके पर जदयू नेता जेपी चंद्रवंशी भाजपा उपाध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी भाजपा प्रवक्ता राकेश रंजन साहू सामाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर सिंह सौरव कुमार शिवपूजन चंद्रवंशी संजीत कुमार चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close