Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
पुरस्कार

भाकपा माले ने पदयात्रा निकालकर मोदी सरकार के नीति – नियत पर उठाया सवाल

भाकपा माले ने पदयात्रा निकालकर मोदी सरकार के नीति - नियत पर उठाया सवाल

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर

समस्तीपुर // जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी से महात्मा गॉंधी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक केंद्र सरकार के खिलाफ “संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ” जनसंकल्प अभियान के तहत भाकपा माले के बैनर तले शनिवार को ताजपुर के फतेहपुर पंचायत भवन से पदयात्रा निकाला गया । पदयात्रा फतेहपुर नासी के वार्ड-3, 4, 5, 11 के विभिन्न गांव – टोले होते नारे लगाकर भ्रमण करते हुए मुशहरी टारा चौक पर पहुंचकर पदयात्रा सभा में तब्दील हो गई । जसम की गायन टीम दस्तक के मनोज कुमार सिंह ने क्रांतिकारी गीत गाकर जनविरोधी व्यवस्था का भंडाफोड़ किया । सभा की अध्यक्षता लोकल सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया । मौके पर रितुराज सिंह, रंजीत सिंह, विजय कुमार, कौशल प्रसाद, सुलेखा कुमारी, उषा देवी, सरिता देवी, धनवंती देवी, वनदेवी आदि ने पदयात्रा का नेतृत्व किया । बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से निजात दिलाने, विदेश से कालाधन लाकर सबके खाता में 15 -15 लाख रूपये डालने, दो करोड़ नौजवान को प्रतिवर्ष नौकरी देने, 2023 तक सबको पक्का मकान देने जैसे अनेक वायदे भाजपा ने किया था । इसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया । उल्टे रेल, जहाज, बैंक, एलआईसी, कोल इंडिया, पेट्रो कंपनी को अडानी- अंबानी के हवाले कर दिया । देश के कोने – कोने में मोदी सरकार के नीति – निययत पर सवाल उठने लगा तो संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है । ऐसी भाजपा के केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता से पदच्युत कर देश को बचाने का संकल्प हमें लेना चाहिए‌ ।

Check Also
Close