रेलवे निकालने वाली है बंपर वेकेंसी: CPRO
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
- Technicians की बहाली हेतु फरवरी, 2024 में रोजगार समाचार पत्र में जारी किये जाएंगे विस्तृत नोटिफिकेशन
- Technicians के पदों की संख्या होगी लगभग 09 हजार
- नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने हेतु टाईमलाइन जारी
- Technicians की भर्ती हेतु अगले चरण में अप्रैल 2025 में एक बार पुनः रिक्तियां निकालने की योजना संभावित
हाजीपुर: 31.01.2024 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Technicians की नियुक्ति हेतु फरवरी, 2024 में 9000 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी की जाने सूचना जारी की गयी है ।
इस सूचना में Technicians की नियुक्ति हेतु चरणबद्ध परीक्षा की टाईमलाईन भी जारी कर दी गयी है जो निम्नानुसार है –
1. फरवरी, 2024 में रोजगार समाचार पत्र में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ।
2. मार्च-अप्रैल, 2024 में ऑनलाईन आवेदन जमा ली जाएगी ।
3. अक्टूबर से दिसंबर, 2024 तक सीबीटी की परीक्षा निर्धारण संभावित है।
4. फरवरी, 2025 में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हेतु अभ्यर्थियों का शॉटलिस्ट कर लिया जायेगा ।
Technicians की भर्ती हेतु अगले चरण में अप्रैल, 2025 में एक बार पुनः रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है ।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी