पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य
एंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचा

एंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचा
ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार
मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर थाना अंतर्गत बड़वा पेट्रोल पंप के पास से एक एंबुलेंस BR01PL 2205 से सात पैकेट करीब 78 kg गंजा एम्बुलेंस चालक आशुतोष कुमार, पिता अरविंद कुमार ठाकुर, ग्राम हरिशंकर मनियारी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर को आदापुर co के उपस्थित में गिरफ्तार किया गया है।

इनके निशानदेही पर रक्सौल हरदिया मैं जाकिर खान कादीर खान पिता नथु खान के कबाड़ पर रक्सौल थाना के सहयोग से छपमारी किया गया।
छापमेरी के क्रम में करीब 80 kg गंज बरामद किया गया तथा दोनों जाकिर खान कादिर खान पिता नट्टू खान को रक्सौल थाना के द्वार गिरफ्तार किया गया।




















