अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
कैमूर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ थाना क्षेत्र के गुरुवार के देर शाम डरवन गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
मृतक का पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरवन गांव के निवासी ददन चंद्रवंशी का ( 22 वर्षीय )पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुआ ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक का घटनास्थल पर मौत हो गया सूचना पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।