Thursday 26/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
हृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी के प्रिंसिपल अनुभव पाण्डेय हुये सम्मानितवसी अहमद बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्षरेल महा प्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह किया कई स्टेशनों का विंडो निरीक्षणपटना से राजगीर एवं किऊल गया के बीच कई स्पेशल ट्रेने चलेंगीप्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास कई वर्षों से बंद परी रीगा चीनी मिल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, साथ ही कई योजनाओं का किया शिलान्यासखेलकूद से परस्पर सहयोग और प्रेम की भावना बढ़ती है:- अखिलेश कुमार25 दिसंबर बड़ा दिन के शुभ अवसर पर तुलसी पूजन दिवस का हुआ आयोजनधूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंतीनोखा में मनाया गया मनुस्मृति दहन दिवस
Crime Newsकैमूरबिहारराज्य

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

कैमूर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट 

रामगढ़ थाना क्षेत्र के गुरुवार के देर शाम डरवन गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

मृतक का पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरवन गांव के निवासी ददन चंद्रवंशी का ( 22 वर्षीय )पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुआ ।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक का घटनास्थल पर मौत हो गया सूचना पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Check Also
Close