Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
खेलजमुईबिहारराज्य

धवई ने बीठवां को हराकर जीती ट्रॉफी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) मां आशावारी क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित दावथ खेल मैदान में आयोजित नाइट क्रिकेट में फाइनल मैच धवई बनाम बिठवा के बीच हुआ ।

निर्धारित 6ओवर में धवई की टीम ने 46रन बनाया ।वही बिठावा की टीम मात्र 16रन ही बना सकी। धवई टीम मैच जीत कर ह ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया ।

जिसमे मैं ऑफ दी मैच विनय कुमार हुआ जिन्हें चांदी का सिक्का देकर उन्हें समानित किया गया । मैन ऑफ दी सीरीज भोलू हुए जिन्हें स्मार्ट वाच दिया गया। साथ ही विनर टीम को 10000 रु भेट किया गया और रनर को 5000 नगद राशि दिया गया।

मैच का उद्धघाटन दावथ मुखिया संतोष यादव समाजसेवी गुड्डू तिवारी सरपंच बिजय बहादुर सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह, सहीनाव मुखिया पतिमुखिया भारती ने किया।

मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह रामजी तिवारी, बनजी तिवारी मनु सिंह, सत्येंद्र सिंह मंत्री पत्रकार चारोधाम मिश्रा उपस्थित थे।

कमिटी – बिट्टू तिवारी, मणिशंकर सिंह, विकाश लाल अभिषेक कुमार ने किया जब की अम्पायर अंगद सिंह ढोलन सिंह ने किया।

Check Also
Close