Saturday 09/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
जय बजरंग छठ पूजा समिति के कार्यों को लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसाछठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकात
खेलजमुईबिहारराज्य

धवई ने बीठवां को हराकर जीती ट्रॉफी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) मां आशावारी क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित दावथ खेल मैदान में आयोजित नाइट क्रिकेट में फाइनल मैच धवई बनाम बिठवा के बीच हुआ ।

निर्धारित 6ओवर में धवई की टीम ने 46रन बनाया ।वही बिठावा की टीम मात्र 16रन ही बना सकी। धवई टीम मैच जीत कर ह ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया ।

जिसमे मैं ऑफ दी मैच विनय कुमार हुआ जिन्हें चांदी का सिक्का देकर उन्हें समानित किया गया । मैन ऑफ दी सीरीज भोलू हुए जिन्हें स्मार्ट वाच दिया गया। साथ ही विनर टीम को 10000 रु भेट किया गया और रनर को 5000 नगद राशि दिया गया।

मैच का उद्धघाटन दावथ मुखिया संतोष यादव समाजसेवी गुड्डू तिवारी सरपंच बिजय बहादुर सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह, सहीनाव मुखिया पतिमुखिया भारती ने किया।

मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह रामजी तिवारी, बनजी तिवारी मनु सिंह, सत्येंद्र सिंह मंत्री पत्रकार चारोधाम मिश्रा उपस्थित थे।

कमिटी – बिट्टू तिवारी, मणिशंकर सिंह, विकाश लाल अभिषेक कुमार ने किया जब की अम्पायर अंगद सिंह ढोलन सिंह ने किया।

Check Also
Close