Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
खेलजमुईबिहारराज्य

धवई ने बीठवां को हराकर जीती ट्रॉफी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) मां आशावारी क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित दावथ खेल मैदान में आयोजित नाइट क्रिकेट में फाइनल मैच धवई बनाम बिठवा के बीच हुआ ।

निर्धारित 6ओवर में धवई की टीम ने 46रन बनाया ।वही बिठावा की टीम मात्र 16रन ही बना सकी। धवई टीम मैच जीत कर ह ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया ।

जिसमे मैं ऑफ दी मैच विनय कुमार हुआ जिन्हें चांदी का सिक्का देकर उन्हें समानित किया गया । मैन ऑफ दी सीरीज भोलू हुए जिन्हें स्मार्ट वाच दिया गया। साथ ही विनर टीम को 10000 रु भेट किया गया और रनर को 5000 नगद राशि दिया गया।

मैच का उद्धघाटन दावथ मुखिया संतोष यादव समाजसेवी गुड्डू तिवारी सरपंच बिजय बहादुर सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह, सहीनाव मुखिया पतिमुखिया भारती ने किया।

मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह रामजी तिवारी, बनजी तिवारी मनु सिंह, सत्येंद्र सिंह मंत्री पत्रकार चारोधाम मिश्रा उपस्थित थे।

कमिटी – बिट्टू तिवारी, मणिशंकर सिंह, विकाश लाल अभिषेक कुमार ने किया जब की अम्पायर अंगद सिंह ढोलन सिंह ने किया।

Check Also
Close