Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
बिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा: देवघर से वाराणसी वाया नवादा जल्द चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस: सांसद विवेक ठाकुर

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा और बरबीघा में रेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं रेल परियोजनाओं को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की मुलाकात के दौरान विवेक ठाकुर ने वाराणसी से देवघर तक वाया किऊल नवादा – गया एक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने के अपने पूर्व आग्रह को पुनः उनके संज्ञान में लाकर अतिशीघ्र परिचालन का अनुरोध किया।

विवेक ठाकुर ने कहा देश भर के लाखों पर्यटक बाबा विश्वनाथ और बाबा वैद्यनाथ का एक दौरे पर दर्शन करना चाहते हैं।

इस ट्रेन के चलने से नवादा और शेखपुरा समेत कई क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया जल्द इस रूट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

साथ ही नवादा में इसका ठहराव भी सुनिश्चित होगा साथ ही विवेक ठाकुर ने मंझवे हॉल्ट के समीप रेलवे अंडर पास बनवाने के जन आग्रह के साथ-साथ रेल मंत्री को दिए गए अपने पूर्व के आग्रहों पर भी उनका ध्यानाकृष्ट कराया।

Check Also
Close