Friday 27/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
स्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्मानातिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाजहवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्नहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी के प्रिंसिपल अनुभव पाण्डेय हुये सम्मानितवसी अहमद बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्षरेल महा प्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह किया कई स्टेशनों का विंडो निरीक्षणपटना से राजगीर एवं किऊल गया के बीच कई स्पेशल ट्रेने चलेंगीप्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास 
बिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा: देवघर से वाराणसी वाया नवादा जल्द चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस: सांसद विवेक ठाकुर

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा और बरबीघा में रेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं रेल परियोजनाओं को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की मुलाकात के दौरान विवेक ठाकुर ने वाराणसी से देवघर तक वाया किऊल नवादा – गया एक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने के अपने पूर्व आग्रह को पुनः उनके संज्ञान में लाकर अतिशीघ्र परिचालन का अनुरोध किया।

विवेक ठाकुर ने कहा देश भर के लाखों पर्यटक बाबा विश्वनाथ और बाबा वैद्यनाथ का एक दौरे पर दर्शन करना चाहते हैं।

इस ट्रेन के चलने से नवादा और शेखपुरा समेत कई क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया जल्द इस रूट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

साथ ही नवादा में इसका ठहराव भी सुनिश्चित होगा साथ ही विवेक ठाकुर ने मंझवे हॉल्ट के समीप रेलवे अंडर पास बनवाने के जन आग्रह के साथ-साथ रेल मंत्री को दिए गए अपने पूर्व के आग्रहों पर भी उनका ध्यानाकृष्ट कराया।

Check Also
Close