रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग कोषांग शेखपुरा की बैठक आहुत की गई है, बैठक सर्वप्रथम आगामी 4 से 6 जुलाई 2024 तक मनायें जाने वाले सम्पूर्णता अभियान की रूप-रेखा पर चर्चा की गई है।
ज्ञातव्य हो कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा सम्पूर्णता अभियान के तहत नीति आयोग के सूचकांक में से कुछ सूचकांकों को चिन्हित कर उन मापदंडों पर आकांक्षी जिला एवं प्रखंड स्तर पर परिपूर्णता प्राप्त करना है ताकि समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जाना है।
इसके लिए सभी संबंधित विभागों का आगामी 3 महीनों का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया है।
उन्होंने संपूर्णता अभियान को जान भाग्गीदारी अभियान में बदलने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने एवम लोगो को सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी नीति आयोग शेखपुरा को दिया है।
इसके अलावा जिला पदाधिकारी द्वारा आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय अंतर्गत डायबटीज एवं हाइपरटेंशन के स्क्रीनिंग करने हेतु सभी पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन करने तथा एक चलंत चिकित्सा दल का गठन करने का निदेश दिया गया।
साथ ही जीविका दीदीयों आशा एवं एएनएम आदि के सहयोग से आमजन के बीच जागरूकता फैलाने पर भी जोर देने को कहा गया किसानों के बीच सॉइल स्वास्थ्य कार्ड का तेज़ी से बना कर उन्हे वितरित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है।
इसके साथ ही उनके द्वारा नीति आयोग द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदत राशि से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करते हुये योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया है साथ ही जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है उन्हे आबिलंब संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर कार्यशील बनाने को कहा गया है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन भू अर्जन पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता सभी वरीय उप समाहर्ता नोडल पदाधिकारी नीति आयोग एवम सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।