रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिसमें अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है
ताकि आम लोगों को पंचायत स्तर पर ही आवश्यक सरकारी सेवाएं उपलब्ध हो, जिसके तहत जिले के ऐसे सभी पंचायतें जहां पंचायत सरकार भवन निर्माणधीन है।
उसे शीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरित करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया है इसके साथ ही वैसे पंचायत जहां जमीन उपलब्ध है।
परंतु किसी कारण से भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है वहां भवन निर्माण हेतु सभी आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण निर्माण प्रारंभ करने को कहा गया है।
जिन पंचायत के मुख्यालय मे जमीन की अनुपलब्धता है वहां अंचल अधिकारियों को शीघ्र जमीन का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है।
जिला पदाधिकारी ने जिला एवं प्रखंड पंचायती राज अधिकारी को निर्मित हो चुके पंचायत सरकार भवनों को जांच कर वहां सारी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है।
इसके साथ ही वहां कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर औचक निरीक्षण करने का भी आदेश उनके द्वारा दिया गया है!