शेखपुरा:- बरबीघा में ठनका गिरने से आधा दर्जन जख्मी, दो रेफर -जाफरपुर गांव की घटना
रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में ठनका गिरने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसमें ज्यादातर बच्चे हैं। ठनका का घर के पास एक बगीचा में ही गिरा है।
सभी को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बच्चे को शेखपुरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
चिकित्साक के अनुसार दोनों बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जाफरपुर गांव में शादी विवाह का घर था।
परिवार के कई लोग जुटे हुए थे।इसी दौरान हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई तो घर के पास के बगीचा में एक पेड़ के नीचे परिवार के पांच बच्चे और एक उमेश महतो नामक 55 वर्षीय व्यक्ति भी बैठ गए।
इसी बीच वहां वज्रपात हो गया और सभी लोग उसमें घायल हो गए। जल्दबाजी में सभी को बरबीघा अस्पताल लाया गया ।
जहां सभी को चिकित्सा के सुविधा दी गई। इसमें सोनू कुमार एवं एक और बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।