अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी .उच्च विधायल इमामगंज बेदौली के खेल मैदान पर पंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी,इमामगंज के तत्वावधान में चलने वाले रग्बी फुटबाल टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए जम्हारु-इमामगंज पंचायत की मुखिया माननीया उर्वशी देवी के सौंदर्य से युनिफॉर्म का पूरा सेट खिलाड़ियों के बीच समारोह पूर्वक वितरण किया गया.
मुखिया प्रतिनिधि राजकपूर सिन्हा ने बेदौली खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम को आगे बढाने में हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा.
इन्होंने कहा कि खेल को मेहनत लग्न उत्साह धर्य के साथ खेले.टीम की कोच मुस्कान कुमारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें सहयोग और प्रोत्साहन मिला तो हम बेहतर प्रदर्शन करेगें.
कोच के साथ खिलाड़ियों ने मुखिया को बधाई. इस अवसर पर सुरेश सिंह,पवन तनय, सुरेन्द्र सिंह,पंकज कुमार, श्रीकांत कुमार, संतोष कुमार,रणजीत कुमार भी उपस्थित थे।