Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
Crime Newsगयाबिहारराज्य

मियां बीवी राजी तो क्या करेगा… गया में 70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन की शादी

ब्यूरो रिपोर्ट गया बिहार

बिहार के गया में अजीबोगरीब शादी सामने आई है. 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी रचाई. यह मामला गया जिले के हमजापुर गांव का बताया जाता है, जहां दोनों का निकाह पूरा हुआ. हालांकि शादी के बाद बुजुर्ग दूल्हे ने कहा कि उसे शादी करने की सख्त जरूरत थी. घर में कोई काम करने वाला नहीं था.

गया:जिले के हमजापुर में बीते दिन अजीबोगरीब शादीसामने आई है. एक 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी रचाई. मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग दूल्हे मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी और 25 वर्षीय दुल्हन रेशमा का निकाह रस्म के अनुसार पूरा कराया गया. बताया जा रहा है, कि हमजापुर गांव में निकाह की रस्म पूरी हुई.

दूल्हा गया जिले के बैदा गांव का रहने वाला है. शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेकर बैदा गांव रवाना हो गया. 70 साल का दूल्हा, 25 की दुल्हन: यह बेमेल शादी सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच हुई. सब कुछ रस्म के अनुसार हुआ.

मुस्लिम समुदाय के रहे दूल्हा और दुल्हन के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं, निकाह पढ़ने की रस्म मौलवी के द्वारा पूरी की गई.

विवाह संपन्न होने के बाद बुजुर्ग दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ गया के बैदा स्थित अपने गांव चला गया.शादी बनी चर्चा का विषय:अब यह शादी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि एक 70 साल का बुजुर्ग 25 साल की युवती से शादी रचाता है और पूरे समारोह पूर्वक शादी संपन्न होती है.

ऐसे में सवाल उठता है, कि आखिर यह बेमेल शादी की नौबत क्यों आई. हालांकि दूल्हा और दुल्हन दोनों को इस शादी से कोई परेशानी नहीं है.

दूल्हे का कहना है, कि इस उम्र में उसे शादी की सख्त जरूरत थी. “घर में कोई काम करने वाला नहीं था. परेशानी खत्म होनी चाहिए थी, इसलिए यह शादी की.”- मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी, बुजुर्ग दूल्हा

“मैं शादी से खुश हूं. शादी के बाद अपने पति मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी के साथ अपने ससुराल बैदा जा रही हूं.”

Check Also
Close