वंशी थाना में लगा जनता दरबार भूमि विवाद का नया दो मामले…
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
बंशी.वंशी थाना प्रांगण में शनिवार को थाना क्षेत्र में होने वाले भूमि विवाद को देखते हुए जनता दरबार का आयोजन किया गया .जनता दरबार की अध्यक्षता अंचल अधिकारी प्रेम आनंद प्रसाद ने किया .
इन्होंने बताया कि जनता दरबार में दो नए मामले आए एक मामला अनुआ से जिसमें दो भाई का जमीन सड़क किनारे है।
एक का कहना है कि वह रोड के जमीन मे बाउंड्री कर रहे हैं.वहीं दूसरा मामला मांगाविगहा गांव की है जो आपसी बंटवारा से सम्वंधित है.
अंचल अधिकारी ने बताया कि सड़क किनारे है या नहीं इसके लिए दोनों पार्टी को मापी का सलाह देते हुए समय दी गई है. वहीं मांगाविगहा में आपसी भाई का बंटवारा का है .
उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले भी अंचल अमीन को भेजा गया था .लेकिन बारिश के कारण मापी नहीं हो सकी .पुनः मापी का समय दिया गया है .इसके बाद यह दोनों मामला हल हो जायगा.
इस मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार अमर कुमार थाना प्रबंधक सौरव कुमार एवं अन्य फरियादी उपस्थित थे.