रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में रविवार को सिरारी थाना क्षेत्र के गुन्हेसा गांव में पानी से भरे आहर में स्नान करने के दौरान दो सहोदर भाइयों की डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान गुन्हेंसा गांव निवासी सोनेलाल कुमार के पुत्र शिवकुमार 10 वर्षीय और गुलफुल कुमार 11 वर्षीय के रूप में हुई! जहां परिवार वालों को रो रो के बुरा हाल है!