अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कोचहासा में कावरियों किया विश्राम
वंशी. रविवार को सुबह बोल बम बोल के जयधोष से इमामगंज बाजार करपी रोड में कोचहासा गांव यात्री शेड कावर विश्राम में डीजे के साथ दर्जनों भर कांवरिया पहुँचे.
जहां ग्रामीणों ने स्वागत किया. बताते चले कि पटना गाय घाट से गंगा के शुद्व जल भर कर कावर लिए 115किलोमीटर की लम्बी दूरी तय कर बाबा दुधेश्वर नाथ पर देवकुंड में जलाभिषेक करेगें.
सावन की दूसरी सोमवारी को सैकड़ों की संख्या में रविवार को डीजे के धुन पर बोलबम बोल करते बाबा नगर की ओर निकले.
मालूम हो कि कांवरिया संघ करपी खजूरी इमामगंज कोचहासा शहरतेलपा में ठहरने गर्म पानी चाय फल खाना की निःशुल्क व्यवस्था की गई हैं.