
रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला के वर्तमान जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी को तीसरी बार शेखपुरा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड स्थित जदयू कार्यालय में स्वागत समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं नवमनोनीत जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने शीर्ष पार्टी नेतृत्व के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने जब भी जो भी जिम्मेदारी सौंपी है।
उसे पूरी इमानदारी से निभाया है। उन्होंने कहा कि अभी मेरे सामने लक्ष्य है कि पार्टी को और मजबूत कर 2025 के विधानसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज करना।
उन्होंने कहा कि पूरे शेखपुरा विधानसभा में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम करता रहूंगा। रणधीर कुमार सोनी जदयू के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी संगठन के लोगों में खुशी का माहौल है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव अंजनी सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, ब्रह्मदेव महतो, आलोक मुखिया, रवि सिंह, दयानंद चौधरी, रेणु सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ नरसिंह महतो सुनील चंद्रवंशी
डॉक्टर महेश महतो जितेंद्र कुमार सिंह ओमकार कुमार जयदेव कुमार रामानंद प्रसाद गुप्ता उमेश पंडित प्रमोद चंद्रवंशी शिवली यादव नवल कुशवाहा राजेश कुमार मनोज कुशवाहा धर्मेंद्र महतो नरसिंह महतो सहित अन्य जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।




















