Friday 09/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरीअमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज… 15 शहरों पर PAK का हमला, ढाल बना रहा भारत का सुदर्शन-400इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, डीएम एसपी ने किया निरीक्षणट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीम
जमुईपुरस्कारबिहारराज्य

7वें इंटर स्कूल एंड क्लब ताइक्वांडो चैपिंयनशिप 2024 में गोल्ड मेडल से सम्मानित हुये आदित्य प्रकाश

ब्यूरो प्रमुख बिरेंद्र कुमार 

नई दिल्ली, जैग्वार स्पोर्टस क्लब ऑफ मार्शल आर्ट की ओर से आयोजित 7वें इंटर स्कूल एंड क्लब ताइक्वांडो चैपिंयनशिप 2024 में आदित्य प्रकाश को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

  राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के कांतदर्शन पब्लिक स्कूल में 7वें इंटर स्कूल एंड क्लब ताइक्वांडो चैपिंयनशिप 2024 का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अंडर 29 किलोग्राम जूनियर कैटेगरी में 500 छात्रों ने हिस्सा लिया। कक्षा 06 में पढ़ने वाले आदित्य प्रकाश ने टीम स्पार्टा एकेडमी की ओर से शिरकत की।

आदित्य प्रकाश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले भी आदित्य प्रकाश एक बार सिल्वर मेडल और एक बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके है।

आदित्य प्रकाश को कोच कुणाल शर्मा ने ट्रेंड किया था। आदित्य को ग्रीन बेल्ट मिला है और वह पिछले दो साल से ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण ले रहा है।

    श्री पीयूष प्रकाश और श्रीमती निशी वर्मा के पुत्र आदित्य प्रकाश को ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। आदित्य प्रकाश की कामयाबी पर परिजनों और शुभचिंतकों के बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

गोल्ड मेडल जीतने की बात को लेकर आदित्य के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।आदित्य प्रकाश को उनकी जीत के लिये उसके परिजन और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामना दी है।

आदित्य प्रकाश को बधाई देने वालों में दादी श्रीमती निशा श्रीवास्तव, नाना श्री सुनील कुमार वर्मा, नानी कामिनी वर्मा, सागर श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव,प्रेम कुमार, प्रियंका सिन्हा, राजीव शरण, रजनी शरण,प्रीत सिन्हा, शौर्य श्रीवास्तव समेत कई लोगो ने बधाई एवं शुभकामना दी है। आदित्य ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता पिता और कोच को दिया है।

Check Also
Close