Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
अरवलबिहारराज्य

मुजफ्फरपुर के पारू में दलित लड़की के साथ बलात्कार व हत्या के खिलाफ भाकपा – माले, आईसा- ईनौस ने कुर्था में निकाला प्रतिवाद मार्च

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

  • नितीश – मोदी सरकार में लड़कियाँ सुरक्षित नहीं – भाकपा – माले
  • सरकार ब्लातकारियों व हत्यारो को पकड़कर कड़ी से कड़ी सज्जा दे:- अवधेश यादव

मुजफ्फरपुर के पारू में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार व हत्या, कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार व हत्या और उत्तराखंड में एक नर्स के साथ बलात्कार व हत्या कर दी गयी। इस जाघण्य घटना को सबसे पहले भाकपा – माले विरोध करते हुए,अपराधियों को कड्डी सज्जा की मांग करता है।

उक्त तीनों घटनाएं के अंजाम देनें वाले हत्यारे एवं ब्लातकारियों के गिरफ्तारी को लेकर (RYA) ईनौस के राज्य परिषद के सदस्य कॉ. दीपक कुमार, कॉ. प्रभु पासवान,कॉ. अभय कुमार एवं भाकपा – माले के प्रखंड सचिव कॉ. अवधेश यादव जिला परिषद सदस्य कॉ. महेश यादव के नेतृत्व में माले कार्यालय से कुर्था बाजार में एक प्रतिवाद मार्च निकाल कर कुर्था बस स्टैंड में सभा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए,भाकपा – माले के प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने कहा की ये तीनों घटना लगभग एक साथ घटित हुई हैं. इससे एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा व स्वतंत्रता का सवाल उठ खड़ा हुआ है।

बिहार में नितीश जी के नेतृत्व में भाजपा के साथे भाजपा का डबल इंजन की सरकार चल रही है,नितीश जी का भाजपा के साथ जाते हीं बिहार में अपराधियों और ब्लातकारियों का बोलबाला बढ़ गया।

नितीश जी इसपर लगाम लगायें और मुजफ्फरपुर के दलित लड़की के ब्लातकारियों को पकड़कर सज्जा दिलवायें।

सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड दीपक कुमार ने कहा की मुजफ्फरपुर के पारु में दलित लड़की को ब्लातकार कर हत्त्या क्यों नितीश कुमार जबाब दो। और जबाब आपको देना होगा, क्योकि आप ब्लातकारियों के साथ बिहार के सत्ता में है भाजपा में एक से एक ब्लातकारी नेता व बाबा भरे पड़े हैं।

खुद देश के प्रधान मंत्री मोदीजी ब्लातकारीयों के पक्ष में खड़े रहते है, और उनका नारा बेटी पढ़ाओ – और बेटी बचाओ का नारा ढकोसला साबित हो गया है। न तो बेटी को पढ़ा रहें हैं और न तो बेटी को बचा रहें हैं।

इसीलिए ये तीनो घटनाएं घाटी है, जो शर्वनांक है, और रास्ट्रिये स्तर पर मोदीजी क्षवि धूमिल हुई है,एवं महिलाओं के सुरक्षा और स्वतंत्र का सवाल उठ खडा हुआ है।

सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने कहा की तीनों जगहो पर बेहद हिं शर्वनांक एवं दर्दनाक घटनाऐं घाटी है। इन तीनो जगहो के ब्लातकारियों को पकड़कर सरकार कड़ी से कड़ी सज्जा दिलवाने का काम करें।

सभा को बालसुंदर मिस्त्री, सुरजदेव मिस्त्री,अरुण कुमार, विपुल कुमार, गोविंद कुमार, मंटू कुमार, आदि छात्र – नौजवानों ने संबोधित किया।

 भवदिये
अवधेश यादव
भाकपा – माले, प्रखंड सचिव, कुर्था

Check Also
Close