Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
खेलबिहारराज्यरोहतास

खेलकूद से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है: सांसद सुधाकर सिंह

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास ) चारा धाम मिश्रा।जीवन स्वयं में एक खेल है। जिस प्रकार खेल में उतार-चढ़ाव आते हैं तथा हार-जीत होती है, ठीक उसी प्रकार जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं।

खेल का खेलना हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण हैं। जीवन में परस्पर सहयोग और प्रेम का बना रहे, इनसे ही संसार रहने योग्य बनता है।

खेलकूद से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है। दौड़, क्रिकेट तथा खेल टीम भावना से खेले जाते हैं। उक्त बातें बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने खेल उद्घाटन समारोह में कहा ।

आगे उन्होंने कहा कि मोबाइल के खेल से बच्चों को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है। बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों को इस पर ध्यान दें।

वही फुटबॉल क्रिकेट कबड्डी खेलो से लोगों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास और स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। क्रिकेट टूर्नामेंट मैच मां भवानी थ्री डी एलाइनमेंट क्लब कवई के सौजन्य से हो रहा था।

आयोजक मुलायम कुमार, सिंटू सोनी एवम संजू सोनी ने अंग वस्त्र देकर सांसद पत्रकार एवं उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच पुतुल इलेवन एवं बेलवाईया के बीच खेला गया।

पुतुल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बेलवाईया के टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 35 रन ही बना सकी।

वही पुतुल इलेवन की टीम ने चार ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत लिया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुतुल कुमार को दिया गया।

मौके पर सेमरी पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, समाज सेवी युवा साथी संजू सोनी, सिंटू सोनी, राज नारायण सिंह विकास कुमार अभिषेक कुमार अंकित कुमार उपेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Check Also
Close