शहर के गांधी मैदान में बैट्री चोर गिरोह का आतंक
जहानाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जहानाबाद। शहर के गांधी मैदान में इन दिनों बैट्री चोर गिरोह का आतंक बढ़ा हुआ है। आए दिन किसी न किसी के गाड़ी से कभी दिनदहाड़े तो कभी मध्य रात्रि को खुलेआम बैट्री बॉक्स को तोड़ कर बैट्री की चोरी कर लिया जा रहा है।
मंगलवार की रात्री में चोरों ने उतरी गांधी मैदान में लगा विवेक कुमार के ट्रैक्टर की बैट्री चोरों के द्वारा उसके बॉक्स को तोड़ कर बैट्री लेकर भाग ही रहे थे कि बगल में अवस्थित अग्निशमन मे पदस्थापित पुलिस कर्मी राजा कुमार की नजर पड़ गई और वो चोरों का पीछा करने लगे तो चोर बैट्री छोड़ फरार हो गया।
इससे पूर्व भी चोरों के गिरोह द्वारा अग्निशमन विभाग के पास स्थित महर्षि विद्या पीठ में कार्यरत एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की बैट्री को दिन के उजाले में ही बैट्री बॉक्स को तोड़ कर बैट्री ले भागा था। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में चोरों के इस गिरोह से भयभीत हैं।