Friday 02/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
एकता जीविका महिला ग्राम संगठन मे महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनश्रम संसाधन विभाग अरवल द्वारा मनाया गया मजदूर दिवसआइरा चकाई सोनो प्रखंड ईकाई की संयुक्त बैठक हुआ संपन्न जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह
बिहारमुजफ्फरपुरराज्य

CM नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर दौरे पर, बाईपास रोड का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले सकरी सरैया में निर्मित तुर्की थाना के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाईपास एनएच-77 का निरीक्षण करेंगे. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास का निर्माण 180 करोड़ की लागत से हो रहा है. नेशनल हाईवे 77 का यह हिस्सा है. इससे जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना आसान हो जाएगा.

बिहार सरकार ने 2010 में ही मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास के निर्माण का फैसला लिया था लेकिन 2012 से इस पर काम शुरू हुआ है. जमीन अधिग्रहण सहित कई तरह की समस्याओं के कारण लगातार विलंब होता रहा है. 2019 में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसके काम में तेजी आई है.

मुजफ्फरपुर में 17 किलोमीटर बाईपास के निर्माण से पटना से पूर्णिया सहित गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. वहीं, सीतामढ़ी से सोन वर्षा जाने की कनेक्टिविटी भी मिलेगी. मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 527 सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जाएगा. कुल मिलाकर देखें तो पटना से नेपाल और उत्तर प्रदेश आना-जाना सुलभ होगा. इस बाईपास के इस साल बन जाने की संभावना है. आज मुख्यमंत्री के दौरे से इसके काम में तेजी आने की उम्मीद है.

Check Also
Close