Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
पश्चिमी चम्पारणपुरस्कारबिहारराज्य

सीजीआई के चेयरमैन डॉ सलाउद्दीन बिहार एक्सीलेंस अवार्ड से हुये सम्मानित, हर्ष 

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मर्जदवा परसा के चेयरमैन डॉ मोहम्मद सलाउद्दीन को सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु बिहार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान पटना में आयोजित एक निजी समारोह में प्रदान किया गया ।यह अवार्ड डॉ मोहम्मद सलाउद्दीन को सुदूर गांव में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु दिया गया एवं सराहना भी की गयी ।

डॉ मोहम्मद सलाउद्दीन ने इस पुरस्कार को अपने चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समर्पित किया और कहा कि यह सभी की मेहनत के कारण ही मिला है।

इस अवार्ड से चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर जावेद आलम, प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी, उज्जवल कुमार, आफताब आलम सहित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों , प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों में हर्ष का माहौल है।

Check Also
Close