सीजीआई के चेयरमैन डॉ सलाउद्दीन बिहार एक्सीलेंस अवार्ड से हुये सम्मानित, हर्ष
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मर्जदवा परसा के चेयरमैन डॉ मोहम्मद सलाउद्दीन को सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु बिहार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान पटना में आयोजित एक निजी समारोह में प्रदान किया गया ।यह अवार्ड डॉ मोहम्मद सलाउद्दीन को सुदूर गांव में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु दिया गया एवं सराहना भी की गयी ।
डॉ मोहम्मद सलाउद्दीन ने इस पुरस्कार को अपने चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समर्पित किया और कहा कि यह सभी की मेहनत के कारण ही मिला है।
इस अवार्ड से चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर जावेद आलम, प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी, उज्जवल कुमार, आफताब आलम सहित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों , प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों में हर्ष का माहौल है।