Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
पुरस्कारपूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

पटना में सम्मानित हुए मोतिहारी के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गोपाल

मोतिहारी। पटना के जगदेव पथ स्थित रासा बैंकेट हाॅल में लिगामेंट, ज्वाइंट एवं अर्थराइटिस क्लिनिक द्वारा एक दिवसीय अर्थो फिजियो मीट कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पटना में आयोजित अर्थो फिजियो मीट कार्यशाला में प्रख्यात आर्थोस्कोपी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ० अरविंद प्रसाद गुप्ता के द्वारा मिस्कौट स्थित जनसेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक के निदेशक मोतिहारी के प्रसिद्ध युवा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गोपाल कुमार सिंह को मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० अरविंद गुप्ता ने वर्तमान समय में घुटना एवं कंधा से संबंधित बिमारियों जैसे लिगामेंट इंजूरी, टेंडन की समस्या में फिजियोथेरेपी के बढ़ते महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ० विवेक एवं डॉ० स्वाति ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर वरीय सर्जन डॉ० सी खंडेलवाल, डॉ० एके सोनी, डॉ० एजाज, डॉ० जेपीएस बादल, डॉ० अनमोल, डॉ० मनीष, डॉ० इम्तेयाज, डॉ० जाहिद, डॉ० शहजाद सहित 100 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद थे।

Check Also
Close