[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पुरस्कारपूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

पटना में सम्मानित हुए मोतिहारी के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गोपाल

मोतिहारी। पटना के जगदेव पथ स्थित रासा बैंकेट हाॅल में लिगामेंट, ज्वाइंट एवं अर्थराइटिस क्लिनिक द्वारा एक दिवसीय अर्थो फिजियो मीट कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पटना में आयोजित अर्थो फिजियो मीट कार्यशाला में प्रख्यात आर्थोस्कोपी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ० अरविंद प्रसाद गुप्ता के द्वारा मिस्कौट स्थित जनसेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक के निदेशक मोतिहारी के प्रसिद्ध युवा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गोपाल कुमार सिंह को मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० अरविंद गुप्ता ने वर्तमान समय में घुटना एवं कंधा से संबंधित बिमारियों जैसे लिगामेंट इंजूरी, टेंडन की समस्या में फिजियोथेरेपी के बढ़ते महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ० विवेक एवं डॉ० स्वाति ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर वरीय सर्जन डॉ० सी खंडेलवाल, डॉ० एके सोनी, डॉ० एजाज, डॉ० जेपीएस बादल, डॉ० अनमोल, डॉ० मनीष, डॉ० इम्तेयाज, डॉ० जाहिद, डॉ० शहजाद सहित 100 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद थे।

Check Also
Close