Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
जहानाबादबिहारराज्य

मगध फुटबॉल अकादमी ने खेल दिवस पर आयोजित किया सेमिनार

जहानाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

 जहानाबाद ।। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शहर के होटल ताज पैलेस में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । मगध फुटबॉल एकेडमी जहानाबाद द्वारा आयोजित सेमिनार का विषय था “खेल एक आध्यात्मिक संरचना” ।

जिसका शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार , एकेडमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन , एस एन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उमा शंकर सुमन , कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा , सेवानिवृत्ति आरक्षी उपाधीक्षक सह अरवल जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

खेल दिवस के अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी ने अकादमी द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहे गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।

अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है , बल्कि मानसिक शक्ति भी प्रदान कराता है ।

जब मानसिक शक्ति प्रबल होती है , तो उसे आध्यात्म की ओर सोचन क्रिया कार्य करने लगता है । जिससे उसका जीवन शैली में बदलाव के साथ ही भविष्य प्रकाशमय होने की संभावना बढ़ जाती है ।

सेमिनार आयोजन पर मगध फुटबॉल अकादमी की प्रशंसा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खेल में शारीरिक गतिविधि के अलावे प्रति स्पर्धा , संगठित रहने की कला , कौशल का उपयोग , शारीरिक फिटनेस का रखरखाव एवं उसका सुधार तथा दर्शकों का मनोरंजन भी देता है ।

जहां बॉयज एवं गर्ल्स खिलाड़ियों में इस तरह का रंग भरने का प्रयास फुटबॉल एकेडमी लगातार करते आ रहा है ।

इस मौके पर अकादमी के अधिकारी मोहम्मद तारीक , प्रो अजय कुमार , रामेश्वर सिंह , विधान परिषद प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी , भाकपा माले के सचिव रामाधार सिंह , जिला परिषद सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष आभा रानी , लोजपा के वरिष्ठ नेत्री हिंदू कश्यप , रामाज्ञा यादव , वार्ड कमिश्नर जैनब खातून , धर्मपाल यादव ,

बैकुंठ यादव , मो जियाउद्दीन , केंद्रीय विद्यालय ऐनवा के प्राचार्य रविंद्र राम , प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार , अनुज कुमार , श्रीकांत शर्मा , मुखिया धीरज कुमार , सुरेश यादव , विनय कुमार , वरिष्ठ पत्रकार शैलेश कुमार , राजकुमार शर्मा , संवेदक रामानंद प्रसाद उर्फ बबूआ जी , पूर्व जिप सदस्य निराला जी ,

समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह , सुशील प्रताप सिंह , अनिल कुमार सिंह , नवल किशोर , विजेंद्र कुमार सुधाकर , विजय कुमार सिन्हा , पप्पू यादव , मनोज यादव , प्रकाश कुमार , दीनानाथ कुमार , नितीश कुमार , कामता प्रसाद यादव , करपी पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उपस्थित थे ।

Check Also
Close