Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
बिहारराज्यसमस्तीपुर

इंसाफ मंच का राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल घायल सजलूम कुरैशी से मिला, दिलाया न्याय दिलाने का भरोसा

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर 

समस्तीपुर // ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के रहीमाबाद वार्ड -3 निवासी सजलूम कुरैशी के साथ विगत दिनों विद्यापतिनगर थाना के मऊ बाजार में बुरी तरह से मारपीट की घटना घटी थी। गौकशी का आरोप लगाकर उन्हें बेरहमी से मारा – पीटा गया था।

वहीं बगल से गुजर रही 112 की पुलिस मरनासन्न अवस्था में भीड़ से छुड़ाकर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस मामले में विद्यापतिनगर थाना में कांड संख्या 114/24 दर्ज किया गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर इंसाफ मंच एवं भाकपा माले की एक राज्य स्तरीय संयुक्त टीम इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, संयुक्त सचिव पप्पू खान, इंसाफ मंच नेता रंजन प्रसाद सिंह, मो० अबुबकर, भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो० एजाज आदि के नेतृत्व में उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात किया तथा घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

तत्पश्चात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नेताओं ने विडियो फूटेज के आधार पर माॅब लींचिंग का धारा जोड़ने, तमाम दोषियों का नाम जोड़ने एवं गिरफ्तार करने, गिरती कानून – व्यवस्था को सुधारने, बकरे की मांस व्यापारी को सुरक्षा देने की मांग की है।

इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष मो० नेयाज अहमद ने कहा है कि घटना दुखद एवं निंदनीय है और इंसाफ मंच दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा है कि जदयू एवं भाजपा की डबल इंजन की बिहार सरकार में कानून – व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। बदमाश एवं दंगाई शक्ति खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रही है।

बिहार में अपराध चरम पर है और सुशासन की प्रशासन इसे रोक पाने में असमर्थ है। बिहार में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और कानून – व्यवस्था पूरी तरह चौपट होते जा रही है।

बढ़ती हत्या – अपराध से पूरा बिहार आहत है। उन्होंने कहा कि इंसाफ मंच एवं भाकपा माले पीड़ित को न्याय दिलाने की पक्षधर रही है और पीड़ित सजमूल कुरैशी को अवश्य न्याय दिलाएगी।

उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले शेष आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित को मुआवजे की मांग को लेकर भाकपा माले के साथ मिलकर समस्तीपुर एसपी के समक्ष धरना – प्रदर्शन करने एवं डीआईजी से प्रतिनिधिमंडल मिलने की घोषणा की है।

Check Also
Close