Tuesday 17/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
भाजपा ने सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं संग की समीक्षा बैठक, दिये गये टास्कबिते दो दिनों पुर्व से झमाझम बारिश के बीच विधुत प्रवाह गायब, छाया अंधेरा स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में है अधिक सुविधाजनक और उपयोगी:- एईईमर्जदवा लक्ष्मीपुर मुख्य पथ में लगे जल जमाव से हो रही परेशानी, लोगों में आक्रोशमानव जीवन बचाने के लिए वृक्षारोपण जरुरी  सड़क पर शौच से बच्चों को विधालय पैदल जाना दुर्लभ..दावथ थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठकवंशी में 88 यूनिट लक्ष्य के अनुरूप 115 यूनिट हुई वृक्षारोपण…पाचू विगहा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आदर्श ग्राम दहियारी मे ब्रह्म बाबा का वार्षिक पुजा संपन्न
अरवलखेलबिहारराज्य

सामुदायिक शिक्षा सह खेल प्रतियोगिता 2024 का होगा आयोजन

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल जिले के सभी बुद्धिजीवी साथियों सामुदायिक शिक्षा प्रतियोगिता सामुदायिक खेल प्रतियोगिता गांव गांव में शुरू करने का कायॅ में लगा हूं।

भारत के प्रथम दलित राष्ट्रपति डॉ के आर नारायण ने कहा था प्रत्येक पढ़े लोगों को फर्ज बनता है 10 लोगों को शिक्षित करें।

उसी तर्ज पर अरवल जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सर ने भी सभी जगह मीटिंग करके सामुदायिक शिक्षा पर बात को रखा करते थे उसी से संदर्भ में पूरे अरवल जिले में सामुदायिक शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

उसी के कड़ी में अरवल जिले के करपी प्रखंड के ग्राम पंचायत रामपुर चाय से क्विज कांटेस्ट खेल प्रतियोगिता जारी किया गया है।

जिसमें 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है उसमें से चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा खेल जगत से भी क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल मैराथन दौड़ मैं प्रतियोगिता करते हुए चयनित प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

पूरे अरवल जिला में 3 महीना तक प्रत्येक पंचायत में क्विज कांटेस्ट जो खेल प्रतियोगिता होगा उसके बाद जिला स्तरीय क्विज कॉन्टेक्स्ट और खेल प्रतियोगिता किया जाएगा सभी को पुरस्कार दिया जाएगा।

Check Also
Close