Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
खेलजमुईबिहारराज्य

एसएसबी चरका पत्थर के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देश पर एवं कंपनी कमांडर श्री अभिनव तोमर की निगरानी में शुक्रवार को आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारंभ फीता काटकर किया गया ।

सी० समवाय 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के ग्राउंड में आयोजित इस खेल का शुभारंभ थम्महन गांव के खिलाड़ियों के साथ एसएसबी की जवानों के बीच खेला गया।

इस खेल मे एसएसबी टीम के कैप्टन राजवीर सिंह गुर्जर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।

जिसमें एसएसबी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 10 ओभर में 136 रन का लक्ष्य थम्महन गांव की टीम को दिया । जवाबी कार्रवाई मे थम्महन गांव की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में मात्र 119 रन ही बना पाई ।

परिणाम स्वरूप एसएसबी चरका पत्थर की टीम ने यह मैच 17 रन से जीत गई । एसएसबी के भवर योगेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अकेले 49 रन बना कर दर्शकों की खुब वाह वाही लूटी ।

इस अवसर पर लालीलेवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव एवं बड़ी संख्या में समाज सेवी ओर स्थानीय ग्रामीण तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे । कंपनी कमांडर श्री तोमर ने कहा कि हमारी एसएसबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है ।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों तथा समस्त जवानों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस खेल मे शिकस्त पाने वाली टीम के खिलाडियों ने भी बैहतर प्रदर्शन किया ।

उन्होंने थम्हन गाँव की टीम का हौशला आफजाई करते हुए कहा कि आप लोग भी निराश मत होइए ओर कड़ी मेहनत करते हुए जीत का जज्बा हमेशा अपने अंदर रखिये तभी खेल में जीत संभव है ।

श्री तोमर ने आगे बताया कि सेवा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु एसएसबी कृत संकल्पित है । इसी मंत्र को ध्यान में रखते हुए हम जमुई जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना छेत्र में ड्यूटी का निर्वाह करते आ रहा हूँ ।

साथ ही एसएसबी इस छेत्र में स्थानीय लोगों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करते हुए नक्सलियों का सफाया लगातार कर रही है l उन्होंने आगे बताया की रास्ता भटक गए नौजवानों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य भी हमारी टीम तेजी के साथ कर रही है ।

श्री तोमर ने कहा कि सामाजिक चेतना अभियान के तहत इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे ताकि हम सबों के बीच भाई चारा बना रहे ।

बताते चलें की नवनियुक्त सहायक कमांडेंट श्री अभिनव तोमर युवा है लिहाजा खेल के प्रति इनका रुचि पहले से ओर अधिक अच्छी हे । वे खुद ग्राउंड में जवानों के साथ क्रिकेट और बॉलीवाल खेलते रहते हें ।

Check Also
Close