अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
उपभोक्ता संकट द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुर्था बंद पूर्ण रूप से सफल रहा, सभी दुकानदार भाई बिजनेसमैनस्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठा को बंद रखें।
उपभोक्ता संघ के बैनर तले प्रीपेड मीटर का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जा रहा है एवं पुराने मीटर को ही लगाने की मांग पर वह लोग डटे रहे, स्मार्ट मीटर लगने से तीन गुना चौगुन बिल आम जनता को आ रहा है इसे आम जनता परेशान है।
व्यापारियों दुकानदारों में गजब का कुछ साथ था लोक सुरक्षा से अपने-अपने दुकान सब्जी दुकान फल मंडी एक भी गाड़ी नहीं चली यहां तक की मोटरसाइकिल का भी प्रदर्शनकारियों ने रोक रखा था।
इस बैंड का नेतृत्व भोक्ता संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार टिंकू भाजपा मलिक के अवधेश कुमार यादव नगर पार्षद उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार प्रसाद, नगर पंचायत कुर्था, रूपेश कुमार एवं सैकड़ो ग्रामीण जनता इस कार्यक्रम में भाग लेकर बंद को पूर्ण रूप से सफल किया,