अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
सदर अस्पताल अरवल मे अस्लानपुर कुटिया निवासी रोगी राजु कुमार के साथ अस्पताल के कर्मियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया l सदर अस्पताल अरवल मे एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड की भी मनमानी हो रही है l जो अस्पताल प्रबंधन के नियंत्रण से बाहर है l
ज़ब पीड़ित व्यक्ति सिविल सर्जन साहेब अरवल से मिलकर शिकायत करना चाहा तब सिविल सर्जन साहेब भी कार्यालय मे उपलब्ध रहने के बाद भी पीड़ित के शिकायत नहीं सुन सके l
उसके बाद मैं उमेश पासवान जिलाध्यक्ष राजद दलित प्रकोष्ठ अरवल सिविल सर्जन साहेब से मिलकर घटना की जानकारी देना चाहा l लेकिन सोमवार को कहकर मिलने से टाल दिया गया l
सदर अस्पताल अरवल के ओपीडी को भाजपा आर एस एस का प्रचार कार्यालय बनाकर रख दिया गया है l दूसरे तरफ आम रोगियों को परेशान एवं प्रताड़ित किया जाता है lसदर अस्पताल अरवल मे रोगी के साथ घटी यह घटना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण एवं खेदजनक है l
उमेश पासवान
जिलाध्यक्ष
राजद दलित प्रकोष्ठ, अरवल