कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के जलदहा चेक पोस्ट पर एक टेंपो से एक सौ तेईस लीटर शराब रामगढ़ पुलिस ने बरामद किया।
इस संबंध में रामगढ़ थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि गुरुवार के दिन गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से बिहार में एक टेंपो से शराब लेकर प्रवेश कर रहा है।
तत्काल थाना अध्यक्ष के द्वारा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ,इस दरमियान एक टेंपो से 123 लीटर देसी शराब बरामद कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर दिनारा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव निवासी राजनाथ सिंह का पुत्र चंदन कुमार सिंह बताया जाता है, जिसे मेडिकल जांच करने के बाद कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेजा जा रहा है।