[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

बरमसिया पुल निर्माण के लिए चरण बद्ध आंदोलन का एलान, बिडियो को सौंपा ज्ञापन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 बरमसिया पुल झाझा बुरी तरह से जर्जर स्थिति में रहने के कारण आज जन संघर्ष मोर्चा संयोजक सह बिहार किसान समिति के जिला अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार की अध्यक्षता में छतिग्रस्त पुल के समिप बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से लिखा एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी झाझा को सोंपा गया ।

सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि बिते एक वर्ष पूर्व झाझा स्थित बरमसिया पुल जर्जर स्थिति में पड़ी हुई ।

छतिग्रस्त इस पुल के कारण कभी भी एक बड़ी घटना घटने की संभावना बनी हुई है । आगे लिखा गया है कि लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाया गया परंतु शासन प्रशासन कुंभ करनी नींद में सोया हुआ है ।

लिहाजा 48 घंटे के अंदर प्रशासन द्वारा यदि इस छतिग्रस्त पुल का निर्माण के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया तो इस कुंभ करनी निंद को जगाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।

जिसमें आगामी 22 सितंबर 2024 को बरमसिया पुल के निकट गणेश जी मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 25 सितंबर 2024 को लापरवाह पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया जाएगा ।

इसके बाद भी यदि कोई ठोस पहल नहीं किया गया तो मजबूरन विवश होकर 30 सितंबर 2024 को बरमसिया पुल झाझा मुख्य मार्ग को जाम किया जाएगा , जिसका जवाब देही शासन प्रशासन की होगी ।

मौके पर मानव सेवा संघ के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता , समाजसेवी सूर्य वत्स , जाप नेता संतोष कुशवाहा के अलावा मुकेश दास , विनोद दास , अरविंद दास , दीपक यादव , सुशांत सत्यार्थी , श्याम सुंदर गुप्ता , शंकर यादव , दिनेश शाह , अरुण यादव एवं सोनू यादव सहित दर्जनों सर्वदलीय लोग शामिल थे ।

Check Also
Close