
शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा जिला में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अधेड़ की निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया।घटना का खुलासा शव मिलने के बाद हुआ।
घटना शेखपुरा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के धरसेनी गांव की है। जहा धरसेनी गांव निवासी सर्विस सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई।
शव को देखने से प्रतीत होता है की पहले अपराधियों ने अधेड़ की पीट-पीट हत्या कर दी फिर आंख फोड़ दिया और मृतक की पहचान नहीं हो इस लिए अपराधियों ने पहले तेजाब फेक कर जला दिया।
घटना के बाद स्थानीय केवटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।
बताया जाता है की मृतक सर्विस सिंह पिछले छः माह से झारखंड के जमशेदपुर में रहकर मजदूरी करता था। इसी बीच मां की मौत की सूचना पर दशकर्म के मौके पर गांव आया था।
इसी बीच दशकर्म के दोपहर से लापता हो गया काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नही चला जिसके बाद शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ। अपराधियों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा की घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है। जबकि पुलिस हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है।