Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
बिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा में वन सुअर, नीलगाय से किसान त्रस्त, बीघा के बीघा खेत कर रहा बर्बाद

शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट 

शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड में जंगली जानवरों वन सुअर, नीलगाय , शाही का भारी आतंक है। प्रखंड के शेरपर, तेतारपुर, सरैया, पांक , जगदीशपुर इत्यादि गांवों में नीलगाय, वनसुअर के द्वारा मक्का की फसल को बर्बाद कर दिया जा रहा है।

बृहस्पतिवार के सुबह शेरपर निवासी रुस्तम कुमार नामक किसान के एक बीघा में लगे मकई के खेत को वनसुअर के द्वारा नष्ट कर दिया गया।

मौके पर किस रुस्तम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुजय कुमार ने बताया कि किसानों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन को कदम उठाना चाहिए!

वहीं किसानों को मुआवजा भी प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जाता है। इसी प्रखंड के माउर, खोजागाछी, कुल्हाराबीघा इत्यादि गांवों में भी जंगली जानवरों का भारी आतंक है।

वहीं शेखोपुरसराय के मोहबतपुर,पनहेसा, नीमी इत्यादि गांवों में भी जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को नुकसान कर दिया जाता है।

शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां,रसलपुर , मेहूस, चितौरा, कारे ,माटोखार इत्यादि गांवों में भी जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Check Also
Close