Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
खेलबिहारराज्यवैशाली

राज्य स्तरीय खो-खो एवं शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं अपने दम 

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

 हाजीपुर खेल विभाग, बिहार सरकार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना एवं जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 -25 के अंतर्गत खो-खो अंडर 19 बालक वर्ग एवं शतरंज बालिका वर्ग अंडर-14,17,19 की प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाएं अपने दमखम ।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने सभी प्रतियोगियों से मिलकर‌ उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि आप सभी प्रतिभागी पूरी लग्न और ऊर्जा के साथ खेल में भाग ले और विजय हो।

खेल के साथ-साथ जिस जगह आप रह रहे हैं उसकी सफाई का भी ध्यान रखें । शतरंज प्रतियोगिता राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,हाजीपुर में चल रही है ।

जिसमें अंडर 17 बालिका वर्ग में तान्या शर्मा ,अनुष्का कुमारी, सौम्या, खुशी कुमारी ,इश्वानी राज, दृष्टि दिव्या ,पुष्पा कुमारी, श्रेया कुमारी तीन अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई है वहीं ढाई अंकों के साथ चांदनी, शेखर सहनी ,श्रद्धा स्वरूप दूसरे स्थान पर चल रही है।

अंडर-19 बालिका वर्ग में तराशा कुमारी पांच अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं अभिलाषा कुमारी एवं विभा कुमारी साढ़े चार अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि सावरी चार अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । ये सभी खिलाड़ी अंडर-19 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है ।

वही अंडर 14 तीन चक्र की समाप्ति के बाद अंजली रत्नाकर, शालिनी श्रीवास्तव ,आध्या शान्वी , आराध्या कुमारी ,अर्पित सिंह, आर्या सिंह, नव्या ,गोनिका , अभिषेक दीपू तीन अंको के साथ शीर्ष पर जबकि जय श्री प्रभा , सिद्धि सेठिया ढाई अंकों के साथ क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

वहीं दूसरी ओर खो-खो अंदर-19 बालक की प्रतियोगिता राज नारायण सिंह महाविद्यालय हाजीपुर में चल रही है।

Check Also
Close