Sunday 11/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
भारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांचप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागतबिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण
खेलबिहारराज्यवैशाली

राज्य स्तरीय खो-खो एवं शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं अपने दम 

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

 हाजीपुर खेल विभाग, बिहार सरकार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना एवं जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 -25 के अंतर्गत खो-खो अंडर 19 बालक वर्ग एवं शतरंज बालिका वर्ग अंडर-14,17,19 की प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाएं अपने दमखम ।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने सभी प्रतियोगियों से मिलकर‌ उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि आप सभी प्रतिभागी पूरी लग्न और ऊर्जा के साथ खेल में भाग ले और विजय हो।

खेल के साथ-साथ जिस जगह आप रह रहे हैं उसकी सफाई का भी ध्यान रखें । शतरंज प्रतियोगिता राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,हाजीपुर में चल रही है ।

जिसमें अंडर 17 बालिका वर्ग में तान्या शर्मा ,अनुष्का कुमारी, सौम्या, खुशी कुमारी ,इश्वानी राज, दृष्टि दिव्या ,पुष्पा कुमारी, श्रेया कुमारी तीन अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई है वहीं ढाई अंकों के साथ चांदनी, शेखर सहनी ,श्रद्धा स्वरूप दूसरे स्थान पर चल रही है।

अंडर-19 बालिका वर्ग में तराशा कुमारी पांच अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं अभिलाषा कुमारी एवं विभा कुमारी साढ़े चार अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि सावरी चार अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । ये सभी खिलाड़ी अंडर-19 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है ।

वही अंडर 14 तीन चक्र की समाप्ति के बाद अंजली रत्नाकर, शालिनी श्रीवास्तव ,आध्या शान्वी , आराध्या कुमारी ,अर्पित सिंह, आर्या सिंह, नव्या ,गोनिका , अभिषेक दीपू तीन अंको के साथ शीर्ष पर जबकि जय श्री प्रभा , सिद्धि सेठिया ढाई अंकों के साथ क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

वहीं दूसरी ओर खो-खो अंदर-19 बालक की प्रतियोगिता राज नारायण सिंह महाविद्यालय हाजीपुर में चल रही है।

Check Also
Close